बिलासपुर: बिलासपुर में एक बाइक सवार शख्स की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलका एवेन्यू का है. दरअसल अलका एवेन्यू के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. बिलासपुर नगर निगम नाला के लिए खुदाई करा रहा है. इस दौरान गड्ढा खुला छोड़ दिया गया. इसी गड्ढे में गिरकर बुधवार रात एक शख्स की मौत हो गई.
गड्ढे के पास कोई बैरिकेड नहीं लगाया गया: स्थानीय लोगों का कहना है कि "नाला खोदाई के बाद भी यहां ना तो किसी प्रकार बैरिकेड लगाया गया है और ना ही किसी भी तरह का संकेत बोर्ड लगाया गया है, जिसे देखकर लोग सतर्क हो सकें. बिलासपुर नगर निगम की इस लापरवाही का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है."
गड्ढे में दो लोग गिरे थे : गड्ढे में दो लोग गिरे थे. एक शख्स ने मदद की गुहार लगाई. आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उसे निकाल लिया, जिसके बाद पता चला कि एक और शख्स गड्ढे में गिरा हुआ है. लोगों ने 108 और 112 को इसकी सूचना दी. शख्स को निकाला गया. पुलिस टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम कृपाल सिंह है.
यह भी पढ़ें: Korba Friend Murder दोस्त की हत्या करने वाले हत्यारे को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले भी ऐसी लापरवाही आ चुकी है सामने: बिलासपुर के बस स्टैंड में 28 मार्च की शाम ऐसी ही लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई थी. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय करबला रोड पर हादसा हो गया था. यहां नगर निगम की नाली खुली थी, एक युवक इस नाली में गिर गया. इस युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी.