बिलासपुर : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी को अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ग्राम पंचायत देवरी खुर्द में योजना के तहत गौठान निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य इतना गुणवत्ताविहीन है कि बनने से पहले ही टूटने लगा है.
दरअसल, तखतपुर जनपद क्षेत्र की देवरीखुर्द ग्राम पंयात में योजना के तहत 6 एकड़ में गौठान का निर्माण करवाया जा रहा है और 10 एकड़ जमीन पर चारा उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने CEO से गौठान निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है.
अधिकारियों-कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक गौठान निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं. निर्माण एजेंसी गुणवत्ताविहीन निर्माण कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि, अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधी साठ-गांठ कर योजना को पलीता लगा रहे है.
टंकिंयों से गिर रही सामग्री
ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण कार्य में मिट्टी मिली मुरम, गिट्टी मिली रेत और टूटी हुई ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गई टंकियों से सामग्री गिर रही है साथ ही उनमें दरारें आ गई हैं, जिन्हें छिपाने के लिए सीमेंट लगा दी गई है. वहीं टंकियों की तराई नहीं करने की वजह से उसे हाथ लगाते ही सामग्री गिर रही है.
जांच के आदेश
मामले में तखतपुर CEO हिमांशु गुप्ता से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फील्ड में होने की बात कही. हालांकि उन्होंने देवरी खुर्द में हो रहे गौठान निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए हैं.