बिलासपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तखतपुर में सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए NCC कैडेट्स की सहायता ली जा रही है. जो लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में मदद करेंगे. बताया जा रहा है कि पूरे शहर में 28 NCC कैडेट्स की सहायता ली जा रही है. बुधवार को कैडेट्स को शासकीय जेएमपी बालक हाई स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी. यह कैडेट्स गुरूवार से विभिन्न स्थानों पर लोगों को कोरोना से निपटने और बचाव के लिए जागरूक करेंगे.
बता दें कि सभी 28 NCC कैडेट्स को कोरोना वायरस से निपटने में सहायता करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. प्रशिक्षण के लिए आए स्वास्थ्य विभाग के अफसर डॉ शरद कार्निवाल ने कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के लिए लोगों जागरूक करने के साथ-साथ समझाइश दी.
लोगों को करेंगे जागरूक
छत्तीसगढ़ 7वीं बटालियन NCC के अधिकारियों ने कैडेट्स को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया है. तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने कहा कि NCC कैडेट्स को शासन के निर्देशों का पालन कराना है. उन्होंने कैडेट्स को कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए बताया कि, लोगों को किस तरह से इनके प्रति जागरूक करना है. साथ ही आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनसे निपटने के तरीके भी बताए.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: 11 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 67, AIIMS में होगा प्लाजमा थैरेपी का क्लीनिकल ट्रायल
NCC कैडेट्स का होगा 50 लाख का बीमा
शासकीय जेएमपी महाविद्यालय NCC प्रभारी डॉ विपिन अग्रहरि में सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि NCC कैडेट्स अपेक्षित दायित्व को निर्वहन करने में पूरी तरह सफल रहेंगे. शासन के निर्देशों को लागू कराने में पुलिस के सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह कैडेट्स 28 से शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और शासन के निर्देशों का पालन कराने में महती भूमिका निभाएंगे. इस दौरान इन लोगों का 50 लाख का बीमा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में और 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बता दें कि छत्तीसगढ़ में और 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 67 हो गई है. 59 मरीज अबतक ठीक हुए हैं.