पेंड्रा: 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मरवाही विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी शामिल हुए. छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत किए गए आयोजन में चित्रकला, निबंध और कविता प्रतियोगिता रखी गई थी. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.
पेंड्रा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ है. रक्षित आरक्षी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार और कलेक्टर नम्रता गांधी समेत नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान शामिल हुए थे.
शादी से लौट रही मां-बेटी सड़क हादसे का शिकार, मां की मौत
छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
एक माह तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान यातायात विभाग ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया है. हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया है. यातायात विभाग की ओर से प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. लोगों को जागरूक करने के लिए हुई चित्रकला, निबंध, कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. निजी और शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.
यातायात नियमों का करें पालन
विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिससे सड़क हादसों में कमी आए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 18 साल से छोटे बच्चों को उनके पालक गाड़ी ना दें. गाड़ियों के दस्तावेज और बीमा के साथ सभी दस्तावेज कंप्लीट रखें. ताकि उन्हें किसी प्रकार की यात्रा के दौरान परेशानी ना हो. साथ ही सड़क हादसों में अंकुश लगे इसके लिए बाइक चलाने वाले लोगों से विशेष अनुरोध किया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें. यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें.