बिलासपुर: जिले से सटे नेशनल हाईवे 130 की सड़कों का हाल काफी जर्जर हो चुका है. बिलासपुर से लेकर पेंड्री चौक तक के फोरलेन सड़क की हालत इससे भी ज्यादा खस्ता है. साल 2010 में बने इस फोरलेन के रखरखाव का ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन सीसी सड़क में दरार आ गई. रोजाना भारी भरकम हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं. जिससे आने-जाने वाले राहगीर काफी परेशान हैं.
विभाग की लापरवाही से सड़क की हालत खराब
नेशनल हाईवे प्राधिकरण सड़क की मरम्मत को लेकर बिलकुल गंभीर नजर नहीं है. हालांकि सीसी सड़क में पड़ी दरार को विभाग तारकोल के घोल से भरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन घोल तापमान के चलते पिघल रहा है. जिससे सड़क पर दरार दिख रही है. सड़कों की खस्ता हालत से दुपहिया वाहन चालक खासा परेशान हैं. बाइक के टायर दरारों में पढ़ने से हादसों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके संबंधित विभाग अधिकारी सड़क की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
बालोद में NH-930 पर दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत एक युवती घायल
दरार की वजह से हो रहे हादसे
राजधानी रायपुर की ओर से बिलासपुर आने वाली सड़क पेंड्रीडीह चौक तक सिक्स लाइन है. जबकि पेंड्रीडीह से तिफरा बिलासपुर तक फोरलेन की सड़क है. राहगीरों की माने तो यह जर्जर सड़क जोखिम भरी है. जिस पर चलना हथेली पर जान लेकर चलने के बराबर है. मार्ग में पड़ने वाले चकरभाटा में रोजाना इन दरारों के चलते हादसे दर्ज हो रहे हैं. बिगड़ी व्यवस्था को संभालने कोई भी सामने नहीं आ रहा है. इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह करोना काम के चलते मौके से नदारद मिले.