बिलासपुर: हाल ही में जब अमित जोगी ने पिता अजीत जोगी के निधन के बाद अपने स्वभाव में परिवर्तन करने के संकेत दिए थे, तो इसके कई राजनीतिक अर्थ लगाए जा रहे थे कि कहीं इसी बहाने अमित जोगी प्रदेश सरकार का दिल जीतने की कोशिश तो नहीं कर रहे, ताकि कांग्रेस में वापसी की राह खुल जाए. लेकिन इस बीच JCCJ के कांग्रेस में विलय की बात हवा हो गई और वर्तमान सरकार के प्रदेश नेतृत्व ने इस मुद्दे से खुद को किनारा कर लिया.
अजीत जोगी के बाद बिखर रहा जेसीसी(जे) का कुनबा, कांग्रेस में भी मचा तूफान
'अमित जोगी ने सार्वजनिक रूप से मांगी क्षमा'
लेकिन अपनी साफगोई के कारण जाने जानेवाले भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने मीडिया में एक नया बयान देकर अलग ही सियासी माहौल बना दिया है. नंदकुमार बघेल ने कहा कि अमित जोगी ने सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगकर एक बड़ा काम किया है. नंदकुमार बघेल ने कहा कि क्षमा मांगना एक बड़ी बात है और मैं इसकी सराहना करता हूं.नंदकुमार बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल इसे किस रूप में लेते हैं, ये अलग बात है लेकिन अमित जोगी के द्वारा सार्वजनिक रूप से अपनी आदतों को सुधारने की बात कहना एक बहुत बड़ी बात है.
अजीत जोगी के खास रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने JCC(J) छोड़ कांग्रेस का थामा दामन
बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी गढ़ के रूप में स्थापित मरवाही सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला हो सकता है और तीनों ही पार्टियां इसबार एड़ी-चोटी का जोड़ लगा सकती है. इस बीच सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की मरवाही क्षेत्र में लगातार सक्रियता की बात भी सामने आ रही है.