गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्र मरवाही में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई से मामूली विवाद के बाद डंडे से छोटे भाई पर प्राणघातक हमला कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खून में लथपथ युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार करते हुए मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या
जानें पूरा मामला: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के चुक्तिपानी गांव का है. जहां पर संतराम यादव अपने छोटे भाई गणेश यादव के साथ अगल बगल में रहते थे और हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी होता रहता था. दो दिन पहले संतराम यादव गाय चराने के लिए जंगल गया हुआ था. उस दौरान घर में उसकी पत्नी और बेटी अकेले ही थी. इसी दौरान उसका छोटा भाई गणेश यादव शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में घुस गया और पत्नी के साथ अश्लील हरकतें और बतमीजी की बेटी और पत्नी ने जैसे तैसे संतराम को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद नाराज संतराम घर पहुंचा और घर में ही रखे एक मोटे डंडे से अपने छोटे भाई गणेश यादव पर छाती और कमर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था.
आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल गणेश यादव को इलॉज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराएं, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोट को देखते हुए उसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज कर दौरान गणेश की मौत हो गई. वही मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए मामले में दोषी बड़े भाई संतराम यादव को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है.