ETV Bharat / state

मरवाही का महासमर: बीजेपी सांसद रामविचार नेताम ने किया जनसंपर्क, कहा- 'डरी-सहमी है कांग्रेस'

सांसद रामविचार नेताम बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए मरवाही पहुंचे. यहां उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. सांसद रामविचार नेताम ने इस दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला.

marwahi byelection
बीजेपी सांसद रामविचार नेताम
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:56 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क करने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मरवाही के अमरपुर और दौंजरा गांव में पहुंचे. यहां रामविचार नेताम ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सांसद रामविचार नेताम ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.

बीजेपी सांसद रामविचार नेताम

मरवाही उपचुनाव में भाजपा के सांसद रामविचार नेताम ने अमरपुर और दौंजरा गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्याशी मजबूत और कर्मठ है और मरवाही क्षेत्र में उनके प्रत्याशी को भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है.

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन दो सालों में लोगों के विश्वास से छला है. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं राज्य में बंद हैं. सांसद ने कहा कि, 'कांग्रेस डरी और सहमी हुई है. उनको अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए सोचना पड़ रहा है. इसलिए कांग्रेस ने मंत्रियों और विधायकों की फौज उतार दी है. लेकिन इससे फर्क पड़ने वाला नहीं है. वोट तो मरवाही की जनता ही देगी.'

पढ़ें- रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बेटे पर आदिवासी महिला को घर से ले जाने के आरोप के मामले में रामविचार नेताम ने कहा कि आखिर इंसाफ कब मिलेगा ? पूरे छत्तीसगढ़ में आए दिन हत्या, लूटपाट सहित बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. अब तो कांग्रेस पार्टी से जुड़े व्यक्ति ही इस कृत्य में लगे हुए हैं और सरकार संगठन से जुड़े व्यक्ति अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए उन्हें बचाने में लगें हैं. अब इन्हें क्षेत्र की जनता जवाब देगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया बीजेपी की जीत का दावा

मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मरवाही पहुंचे. उन्होंने मरवाही में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि डॉ. गंभीर सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, उनका परिवार मरवाही की जनता की सेवा करता आया है और उम्मीद है जनता इस बार उन्हें मौका देगी.

3 नवंबर को होगी वोटिंग

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को उमीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. केके ध्रुव चुनावी मैदान में है. जाति मामले के चलते जोगी कांग्रेस के अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क करने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मरवाही के अमरपुर और दौंजरा गांव में पहुंचे. यहां रामविचार नेताम ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सांसद रामविचार नेताम ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.

बीजेपी सांसद रामविचार नेताम

मरवाही उपचुनाव में भाजपा के सांसद रामविचार नेताम ने अमरपुर और दौंजरा गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्याशी मजबूत और कर्मठ है और मरवाही क्षेत्र में उनके प्रत्याशी को भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है.

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन दो सालों में लोगों के विश्वास से छला है. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं राज्य में बंद हैं. सांसद ने कहा कि, 'कांग्रेस डरी और सहमी हुई है. उनको अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए सोचना पड़ रहा है. इसलिए कांग्रेस ने मंत्रियों और विधायकों की फौज उतार दी है. लेकिन इससे फर्क पड़ने वाला नहीं है. वोट तो मरवाही की जनता ही देगी.'

पढ़ें- रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बेटे पर आदिवासी महिला को घर से ले जाने के आरोप के मामले में रामविचार नेताम ने कहा कि आखिर इंसाफ कब मिलेगा ? पूरे छत्तीसगढ़ में आए दिन हत्या, लूटपाट सहित बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. अब तो कांग्रेस पार्टी से जुड़े व्यक्ति ही इस कृत्य में लगे हुए हैं और सरकार संगठन से जुड़े व्यक्ति अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए उन्हें बचाने में लगें हैं. अब इन्हें क्षेत्र की जनता जवाब देगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया बीजेपी की जीत का दावा

मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मरवाही पहुंचे. उन्होंने मरवाही में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि डॉ. गंभीर सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, उनका परिवार मरवाही की जनता की सेवा करता आया है और उम्मीद है जनता इस बार उन्हें मौका देगी.

3 नवंबर को होगी वोटिंग

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को उमीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. केके ध्रुव चुनावी मैदान में है. जाति मामले के चलते जोगी कांग्रेस के अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.