बिलासपुर: कोरोना संकट के बीच बीजेपी राष्ट्रीय स्तर वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. वर्चुअल रैली का आयोजन दोपहर साढ़े 12 बजे किया जाएगा.
बिलासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद अरुण साव ने ETV भारत को बताया कि यह रैली बेहद महत्वपूर्ण है और पूरा प्रदेश का नेतृत्व इस रैली को सफल बनाने में जुटा हुआ है. इस रैली में हजारों कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे. इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा स्तर पर कई जिलास्तरीय वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लुभावन वादे कर सत्ता में आई, लेकिन अबतक एक भी वादे अच्छे से पूरा नहीं कर पाई है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित
कोरोना काल में पहली बार हुई वर्चुअल रैली का आयोजन
कोरोना काल के बीच पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस तरह के रैली का आयोजन का पहला प्रयोग बिहार में किया गया था. जिसकी आलोचना भी खूब हुई थी. विपक्षी दलों ने इसे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैली करार दिया था.
मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे. पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिए गरीबों के कल्याण के काम किए. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का मान सम्मान बढ़ाया.