बिलासपुर : सांसद अरुण साव ने चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हवाई सेवा में आ रही परेशानियों के विषय में अधिकारियों से चर्चा की. सांसद के साथ महापौर किशोर राय और बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मौके पर मौजूद थे.
पढ़ें : प्रधानमंत्री के नाम पर प्रदेशभर से लाखों पत्र कांग्रेस भवन में हुए जमा
हवाई सेवा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का दौर लंबे समय से जारी है. इसे देखते हुए सांसद ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. सांसद ने एयरपोर्ट के अधिकारी आशीष दुबे और वीरेंद्र सिंह से हवाई सेवा में आ रही दिक्कतों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि 'एयरपोर्ट के लिए केंद सरकार से राशि जारी की जा चुकी है'.
तकनीकी कमी दूर करने के निर्देश
इसे लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जा चुकी है. राज्य और केंद्र सरकार के प्रयास से यहां हवाई सेवा जल्द शुरू की जा सकती है.' इसके साथ ही सांसद ने उड़ान में आ रही तकनीकी की कमी को दूर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं'.