बिलासपुरः टूलकिट में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमे का मुद्दा गरमाता जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित कई थानों के बाहर धरना दिया. बिलासपुर में सिविल लाइन थाने के बाहर बिलासपुर सांसद अरुण साव पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठे.
इस दौरान सांसद साव ने कहा कि कांग्रेस टूलकिट के माध्यम से देश को बदनाम करने का काम कर रही है. जबकि इस विषम परिस्थिति में सभी को एक होने की जरूरत है. कांग्रेस ने झूठे मुकदमे दर्ज कर ये साबित कर दिया है कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है. सरकार भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है, तो सरकार को अपने जेलों को खाली करा लेना चाहिए.
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कथित टूलकिट मामले में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराने के विरोध में बीते दिनों धरना दिया था. रमन सिंह और पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी इस शिकायत पर दर्ज की गई है कि उन्होंने कांग्रेस का एक जाली 'लेटरहेड' का इस्तेमाल करते हुए एक 'टूलकिट' को कथित तौर पर प्रसारित किया.
'सिविल लाइन थाने से नहीं कांग्रेस भवन से हो रहा पूरा संचालन'
बीजेपी कार्यकर्ता पहले भी जता चुके हैं बिरोध
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने प्राथमिकी कराई है. जिसके विरोध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी अपने-अपने निवास पर धरना देकर कांग्रेस और सरकार के रवैए पर अपना ऐतराज़ दर्ज कराया था.