बिलासपुर: सांसद अरुण साव शनिवार को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां सांसद ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा रहे लोगों से बात कर उनका हाल-चाल जाना. सांसद ने कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन रूम, वेटिंग रूम, कोविड वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जरवेशन रूम का निरीक्षण किया.
डॉक्टरों का बढ़ाया हौसला
सांसद ने निरीक्षण के दौरान सभी से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की. उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगाने की ड्यूटी में जुटे डॉक्टरों और स्टाफ की हौसला आफजाई की. वहीं अरुण साव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने आए रतनपुर थाना स्टाफ, नगर पालिका कर्मचारियों के साथ लोगों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के लिए दवा उत्पादक कंपनियों को न केवल प्रेरित किया, बल्कि इस वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाने के लिए हर संभव कोशिशें की. जिसके कारण ही आज देश के सभी भागों और वर्गों में वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो रही है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना का टीका
अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. नौशाद अहमद, हॉस्पिटल स्टाफ और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.