बिलासपुर : शहर में लगातार आपराधिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है जमीन मामले के कारण एक नाबालिग को उसके मां के साथ बलपुर्वक ले जाने और बेल्ट से पिटाई करने का आरोप लगा है. वहीं इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी आरोपी ने पीड़ित परिवार को दी है.इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है.Mother and son kidnapped and beaten up in bilaspur
कहां का है मामला : यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां 17 वर्षीय नाबालिग और उसकी मां एक साथ गोलबाजार जा रहे थे. इसी दौरान मल्टीपर्पज स्कूल के पास ऋषभ पानीकर और नरेंद्र मोटवानी नाम के लोगों ने उनको अपनी कार में जबरन बैठा लिया. इसके बाद उन्हें ऑफिस ले जाकर उनकी 4000 फिट जमीन को नरेंद्र के नाम करने के लिए दबाव बनाया.आरोप है कि उनके मना करने पर ऋषभ ने बेल्ट से उसकी मां और बेटे के पिटाई कर दी. इस दौरान नाबालिग को दुष्कर्म जैसे मामले में फंसाने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें- कोटा इलाके में दीवार गिरने से ग्रामीण की मौत
एक घंटे बंधक बनाकर मारपीट : पीड़ित मां और उसके नाबालिग बेटे को आरोपियों ने करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा.मारपीट करने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.लेकिन ऋषभ और नरेंद्र ने इस दौरान दोनों को किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जुर्म दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मारपीट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित के ठिकाने में दबिश दी. जहां पुलिस को शराब की बोतलें मिलीं.अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने की बात कह रही है.Bilaspur crime news