बिलासपुर: कोविड- 189 महामारी के फैलते संक्रमण से सब सहमे हुए हैं. इसके बचाव के लिए सब अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इसी क्रम में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. बिलासपुर विधायक ने लॉकडाउन की अवधि को आगामी 30 अप्रैल तक लागू रखने निवेदन किया है.
इस दौरान बिलासपुर विधायक ने बताया कि 'मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर काम किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि बिलासपुर शहर हर नजर ने एक बेहतर और सर्वगुण संपन्न शहर के रूप में देखा जाता है. यहां के लोगों में गजब का धैर्य, अनुशासन और त्याग है. यही कारण है कि बिलासपुर में केंद्र और राज्य सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया गया है.
शैलेश पांडेय ने CM बघेल को लिखा पत्र
साथ ही शैलेश पांडेय ने कहा कि 'बिलासपुर में जो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आए, स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले ने उनकी देखरेख की. मरीजों का बहुत अच्छे से इलाज भी किया है. ऐसे में जनहित में लॉकडाउन आगे बढ़ाने से लोगों को और भी सुरक्षित रख सकेंगे. इसलिए आज मैंने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को यह पत्र लिखा है'.