गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में कोरोना का केस एक बार फिर डराने लगे हैं. लोग भी इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं. लापरवाही इतनी की लोग कोविड गाइडलाइन का पालन भी करते नहीं दिखाई पड़ते. स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.
मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. विधायक की माने तो अभी स्थिति ठीक नहीं है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. विधायक ने पात्र लोगों से टीका लगाने की भी अपील की है.
मास्क नहीं पहनने वालों को देना पड़ सकता है 500 रुपये का फाइन
स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के बारे में सोचा जा रहा है.