बिलासपुर: बिलासपुर के एक गांव से गायब युवती को बांग्लादेश बॉर्डर से बरामद किया गया है. पिछले एक माह से युवती गायब थी. परिजनों की शिकायत के बाद लगातार पुलिस युवती को तलाश रही थी. इसी बीच पुलिस को लड़की के मोबाइल की लोकेशन त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास मिली. पुलिस वहां पहुंची और इसे बरामद कर वेकेशन कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए युवक के साथ रहने की इच्छा जाहिर की. मामले में अगली सुनवाई 12 जून को होने वाली है.
क्या है मामला: पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है. 1 मई को युवती घर से अचानक गायब हो गई. घर से एक लाख रुपए भी गायब मिले. परिजनों ने लड़की की तलाश की. कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 2 मई को परिजनों ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के माध्यम से इसी बीच परिजनों को किसी युवक के साथ लड़की के रहने की बात पता चली. तब परिजनों ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
बांग्लादेश बॉर्डर से बरामद: छानबीन के दौरान युवती के मोबाइल का लोकेशन पुलिस को त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास मिला. पुलिस वहां पहुंची. युवती वहां एक युवक के साथ मिली. जो उसी के साथ रह रही थी. पुलिस लड़की को अपने साथ बिलासपुर ले आई और परिजनों को सौंपा. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि फ्री फायर गेम के जरिए उसकी पहचान एक लड़के से हुई. वो अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी. घर से जाते समय एक लाख रुपये लेकर निकली थी. युवती जिस युवक के साथ रहना चाह रही है उसका नाम युवती कभी अब्दुल तो कभी अरमान बता रही है. हालांकि परिजन चाह रहे हैं कि युवती घर में रहे. फिलहाल 12 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी.