बिलासपुर: आदतन चोर रतनपुर थाना परिसर स्थित टावर पर आत्महत्या करने चढ़ा - रतनपुर पुलिस स्टाफ
रतनपुर में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक नाबालिग आदतन चोर थाना परिसर में स्थित टावर पर आत्महत्या करने चढ़ा. पलिस ने उसे टावर से नीचे उतार लिया है.
रतनपुर: ग्रामीण अंचल पोड़ी के एक आदतन नाबालिक चोर ने पुलिस को परेशान कर दिया. शानिवार की शाम नशे में धुत नाबालिग पुलिस थाना परिसर के एक टावर पर चढ़ गया. उसने टावर से कूदकर जान देने की बात कही. पुलिस ने उसे नीचे उतारा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल नाबालिग ने भीम चौक में एक दुकानदार से दुर्व्यवहार किया. वह दुकानदार के साथ ही थाने पहुंचा था. थाना परिसर में उस वक्त काफी अंधेरा था. अंधेरे का फायदा उठाकर वह टावर के ऊपर चढ़ गया. फिर वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इसी दौरान उसकी आवाज सुनकर रतनपुर पुलिस स्टाफ बाहर निकली. लेकिन आसपास देखा तो कुछ दिखाई नहीं दिया. दूसरी बार जब उसने शोर मचाया तो पुलिस की नजर उस पर पड़ी.
पढ़ें: अंधविश्वास! कोरोना से बचने के लिए लोगों ने बालों को रंगा, कहा- आराध्य देव ने सपने में बोला
रतनपुर पुलिस की नजर टावर के ऊपर पड़ी तो उसने देखा कि एक नाबालिग युवक टावर के ऊपर चढ़ा हुआ है. पुलिस कर्मियों ने उसे टावर से नीचे उतरने को कहा. जिसके बाद युवक नीचे उतर गया. जिसके बाद रतनपुर पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई.
कई मामले दर्ज हैं नाबालिग के खिलाफ
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के खिलाफ अनेक मामले दर्ज हैं. उस पर मोटरसाइकिल चोरी, कका पहाड़ में बाबा की कुटिया से मूर्ति चोरी, गहीला नाला के पास दान पेटी से रुपये की चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं. इसके अलावा उसने थाने में एक बार झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.