ETV Bharat / state

निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ करें पूरा: ताम्रध्वज साहू - मरवाही का विकास

लोकनिर्माण मंत्री ने जिले की सड़कों के मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो. कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में बताया कि सिवनी-मरवाही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

Public Works Minister tamradhwaj sahu took pc for development work in Gaurela-Pendra-Marwahi
निर्माण कार्य को लेकर बातचीत
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:16 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्मित जिला मरवाही में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिले में स्वीकृत सड़कों, भवनों और पुलों का निर्माण समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र की जनता की मांग पर कोटमी में रेस्ट हाउस के निर्माण की स्वीकृति दी.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की उत्कृष्टता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. लोकनिर्माण मंत्री ने जिले की सड़कों के मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो. कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में बताया कि सिवनी-मरवाही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

पढ़ें : LIVE : देश भर में धूम-धाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी

राशि की गई स्वीकृत

  • बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न सड़कों का निर्माण प्रगति पर है. इनमें बसंतपुर-भाड़ी मार्ग का उन्नयन और चौड़ीकरण का कार्य शामिल है. इसके लिए 11 करोड़ 56 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
  • अमरपुर मुख्य मार्ग से जनपद पंचायत पेंड्रा पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 55 लाख रुपए शामिल है.
  • गौरेला-खोडरी मुख्य मार्ग पर भदौरा से धनगवां ग्राम पंचायत तक निर्माण कार्य लम्बाई 3 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है.
  • पेन्ड्रा बायपास मार्ग लम्बाई 12.50 किलोमीटर लागत 54 करोड़ 25 लाख शामिल है.
  • सिवनी से मरवाही मार्ग चौड़ीकरण लम्बाई 12.20 किलोमीटर लागत 36 करोड़ 3 लाख रुपए शामिल है.
  • गौरेला-करंगरा मार्ग का चौड़ीकरण लम्बाई 15.20 किलोमीटर लागत 34 करोड़ 36 लाख और केंवची-गौरेला मार्ग पर पुलिया निर्माण लागत 3 करोड़ 48 लाख रुपए के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रगति की ओर अग्रसर है.
  • केंवची-गौरेला मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य प्रगति पर है. एक पुलिया का स्लैब पूरा हो चुका है और दूसरी पुलिया के फाउंडेशन का काम प्रगति पर है.


जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद


लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 21 कार्यों के लिए एक करोड़ 37 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवगठित जिले में भवन, सड़क, पुल-पुलियों सहित सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में विधायक रेणु जोगी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्मित जिला मरवाही में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिले में स्वीकृत सड़कों, भवनों और पुलों का निर्माण समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र की जनता की मांग पर कोटमी में रेस्ट हाउस के निर्माण की स्वीकृति दी.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की उत्कृष्टता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. लोकनिर्माण मंत्री ने जिले की सड़कों के मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो. कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में बताया कि सिवनी-मरवाही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.

पढ़ें : LIVE : देश भर में धूम-धाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी

राशि की गई स्वीकृत

  • बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न सड़कों का निर्माण प्रगति पर है. इनमें बसंतपुर-भाड़ी मार्ग का उन्नयन और चौड़ीकरण का कार्य शामिल है. इसके लिए 11 करोड़ 56 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
  • अमरपुर मुख्य मार्ग से जनपद पंचायत पेंड्रा पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 55 लाख रुपए शामिल है.
  • गौरेला-खोडरी मुख्य मार्ग पर भदौरा से धनगवां ग्राम पंचायत तक निर्माण कार्य लम्बाई 3 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है.
  • पेन्ड्रा बायपास मार्ग लम्बाई 12.50 किलोमीटर लागत 54 करोड़ 25 लाख शामिल है.
  • सिवनी से मरवाही मार्ग चौड़ीकरण लम्बाई 12.20 किलोमीटर लागत 36 करोड़ 3 लाख रुपए शामिल है.
  • गौरेला-करंगरा मार्ग का चौड़ीकरण लम्बाई 15.20 किलोमीटर लागत 34 करोड़ 36 लाख और केंवची-गौरेला मार्ग पर पुलिया निर्माण लागत 3 करोड़ 48 लाख रुपए के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रगति की ओर अग्रसर है.
  • केंवची-गौरेला मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य प्रगति पर है. एक पुलिया का स्लैब पूरा हो चुका है और दूसरी पुलिया के फाउंडेशन का काम प्रगति पर है.


जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद


लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 21 कार्यों के लिए एक करोड़ 37 लाख 62 हजार रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवगठित जिले में भवन, सड़क, पुल-पुलियों सहित सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में विधायक रेणु जोगी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.