बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने पटवारियों के हड़ताल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी बात पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल से हुई है, उम्मीद है कि एक से दो दिनों में यह हड़ताल खत्म हो जाएगी और पटवारी अपने काम पर वापस लौट आएंगे.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पटवारी संघ की कई मांगों पर हम गौर कर रहे हैं. उनकी कई मांगों को माना भी गया है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि वो जल्द अपने काम पर लौट आएंगे. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में रकबा सुधार की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और पटवारियों की हड़ताल जायज नहीं है.
आरआई के भरोसे सारा काम
बिलासपुर जिले में 227 पटवारी बीते 12 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे में सारा काम राजस्व निरीक्षकों के भरोसे किया जा रहा है. जरूरतमंद तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है. सीमांकन, बटांकन, नक्शा, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण जैसे सैकड़ों केस की पेंडिंग बढ़ती जा रही है.
पढ़ें-'ढाई-ढाई साल सीएम का फॉर्मूला मीडिया ने पैदा किया'
किसान हो रहे प्रभावित
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से किसान बुरी तरह प्रभावित है. धान खरीदी के दौरान बड़े पैमाने पर राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि हो रही है. रकबा घटाने से किसान पहले ही परेशान थे, अब किसानों की परेशानी और बढ़ गई है.