गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रदेश के मंत्री और मरवाही उपचुनाव के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने जीत का श्रेय मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है.
मरवाही की जीत जनता की जीत
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही की जीत को जनता की जीत बताया है. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मरवाही को 20 साल बाद मुक्ति मिली है. यहां एक नए युग की शुरूआत होगी. दरअसल जयसिंह अग्रवाल ने पहले ही मरवाही सीट पर बड़े अंतर से जीतने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.
पढ़ें- जो बीजेपी ने देखा था, वो 'ख्वाब' कांग्रेस का पूरा हुआ, जोगी के गढ़ में 'पंजे' ने लगाई सेंध
बीजेपी से कई तरह की हुई चूक
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं. भविष्यवाणी तो और कई लोग कर रहे थे. जिनकी भविष्यवाणियां गलत हुई हैं. बीजेपी के लोगों से यहां कई तरह की चूक हुई है, लेकिन वे उसका खुलासा नहीं करेंगे. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी वाले इसी तरह चूक करते रहेंगे और हम चुनाव जीते रहेंगे.
कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यहां की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आए जो कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां डटे रहे. पूरी मेहनत की. उन सभी के मेहनत का परिणाम है.
पढ़ें- सीएम भूपेश के बयान पर अमित जोगी का पलटवार, कहा- 'क्यों नहीं तोड़ पाए मेरे परिवार का रिकॉर्ड'
डॉ. केके ध्रुव जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी और उस पर वे खरा उतरे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जमीनी स्तर पर काम करने वाला बताते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था, जो विगत कई वर्षों से जनता की सेवा कर रहे थे, जो जनता में समर्पित थे. वे अब और भी जी जान लगाकर जनता की सेवा करेंगे. जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.