ETV Bharat / state

मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने सतनाम संदेश यात्रा का किया शुभारंभ

बिलासपुर से मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने कोरबा तक सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ किया.

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:22 PM IST

Minister Guru Rudra Kumar starts Satnam Sandesh Yatra in bilaspur
सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ

बिलासपुर: जिले में सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रदेश के मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने बिलासपुर से कोरबा तक सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ महंत बाड़ा से किया.

Minister Guru Rudra Kumar starts Satnam Sandesh Yatra in bilaspur
सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ

पढ़ें- टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का समापन, मंत्री अमरजीत भगत ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

पूज्य गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी सतनाम पंथ के सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और सभी राज महंत ने उत्साह से मंत्री व गुरुजी का स्वागत किया. चौक-चौराहों में उनका भव्य स्वागत हुआ. मंत्री गुरुरुद्र कुमार के साथ विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक रश्मि सिंह, पंकज सिंह, रविन्द्र सिंह और पार्षद रामा बघेल, प्रणोद नायक, विनय शुक्ल, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, सुबोध केशरी, विजय केसरवानी, सीमा, धृटेश, आदर्श पवार, भरत जोशी, शाश्वत तिवारी, संकल्प तिवारी, विनय जांगड़े, आयुष सोनू और सभी सदस्यों ने गुरुजी का स्वागत और सम्मान किया.

बिलासपुर: जिले में सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रदेश के मंत्री गुरुरुद्र कुमार ने बिलासपुर से कोरबा तक सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ महंत बाड़ा से किया.

Minister Guru Rudra Kumar starts Satnam Sandesh Yatra in bilaspur
सतनाम संदेश यात्रा का शुभारंभ

पढ़ें- टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप का समापन, मंत्री अमरजीत भगत ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

पूज्य गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी सतनाम पंथ के सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और सभी राज महंत ने उत्साह से मंत्री व गुरुजी का स्वागत किया. चौक-चौराहों में उनका भव्य स्वागत हुआ. मंत्री गुरुरुद्र कुमार के साथ विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक रश्मि सिंह, पंकज सिंह, रविन्द्र सिंह और पार्षद रामा बघेल, प्रणोद नायक, विनय शुक्ल, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, सुबोध केशरी, विजय केसरवानी, सीमा, धृटेश, आदर्श पवार, भरत जोशी, शाश्वत तिवारी, संकल्प तिवारी, विनय जांगड़े, आयुष सोनू और सभी सदस्यों ने गुरुजी का स्वागत और सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.