ETV Bharat / state

पार्टी के लिए सभी चुनाव अहम, मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया - बिलासपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया गुरुवार को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे बिलासपुर भी पहुंची. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है.

statement of Minister Anila bhediya
मंत्री अनिला भेड़िया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:55 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को बिलासपुर पहुंची. जहां छत्तीसगढ़ भवन में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे मीडिया से भी मुखातिब हुईं.

मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने अपने दौरे को केवल औपचारिक दौरा बताया, लेकिन जब उनसे कांग्रेस की ओर से मरवाही उपचुनाव को लेकर पूरे सरकारी अमले के इस्तेमाल पर सवाल किया तो उन्होंने ने कहा कि सरकार के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. साथ ही मरवाही सीट भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, अगर वे अपने मंत्री और विधायकों को चुनाव की तैयारी के लिए उतारते हैं तो इसमें गलत क्या है. विपक्ष को भी अपने नेताओं को मैदान में उतारना चाहिए.

उन्होंने 14 जुलाई को हुई संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर कहा कि सचिवों की नियुक्ति से मंत्रालय के कामकाज में मदद मिलेगी. आधे घंटे छत्तीसगढ़ भवन में रुकने के बाद मंत्री पेंड्रा रोड के लिए निकल गई.

पढ़ें-कमिश्नर संजय अलंग ने मरवाही उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

अंतिम दौर में चुनाव तैयारी

बता दें, मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही का उपचुनाव दिलचस्प हो चुका है. एक ओर जहां अमित जोगी ने मरवाही सीट के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी इस सीट पर नजर गड़ाये हुए है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को बिलासपुर पहुंची. जहां छत्तीसगढ़ भवन में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे मीडिया से भी मुखातिब हुईं.

मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने अपने दौरे को केवल औपचारिक दौरा बताया, लेकिन जब उनसे कांग्रेस की ओर से मरवाही उपचुनाव को लेकर पूरे सरकारी अमले के इस्तेमाल पर सवाल किया तो उन्होंने ने कहा कि सरकार के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. साथ ही मरवाही सीट भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, अगर वे अपने मंत्री और विधायकों को चुनाव की तैयारी के लिए उतारते हैं तो इसमें गलत क्या है. विपक्ष को भी अपने नेताओं को मैदान में उतारना चाहिए.

उन्होंने 14 जुलाई को हुई संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर कहा कि सचिवों की नियुक्ति से मंत्रालय के कामकाज में मदद मिलेगी. आधे घंटे छत्तीसगढ़ भवन में रुकने के बाद मंत्री पेंड्रा रोड के लिए निकल गई.

पढ़ें-कमिश्नर संजय अलंग ने मरवाही उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

अंतिम दौर में चुनाव तैयारी

बता दें, मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही का उपचुनाव दिलचस्प हो चुका है. एक ओर जहां अमित जोगी ने मरवाही सीट के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी इस सीट पर नजर गड़ाये हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.