बिलासपुर: कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में नेता-मंत्रियों का दौरा कम हो गया था, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर फिर से प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अल्प प्रवास पर रायपुर पहुंचे. अंबिकापुर से लौटते हुए वे बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में कुछ समय के लिए रुके और पत्रकारों से मुखातिब हुए.
मरवाही उपचुनाव को लेकर मंत्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ही इस चुनाव में जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां भी उपचुनाव हुए, वहां कुछ जगहों को छोड़कर बाकी सभी में कांग्रेस ने जीत का डंका बजाया है. उन्होंने मरवाही विधानसभा सीट के लिए भी जीत का भरोसा दिलाया है और कहा कि कांग्रेस वहां भारी मतों से जीतेगी.
पढ़ें- मरवाही का महासंग्राम: JCCJ की बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन
खाद्य विभाग में हो रही शिकायतों को लेकर अमरजीत भगत ने बताया कि अगर कहीं से भी ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलेगी, तो उस पर जरूर कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ भवन पहुंचकर अमरजीत भगत ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा की. आगामी 3 नवंबर को होने वाले मरवाही उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेतृत्व और रणनीति को लेकर बिलासपुर के नेताओं को मार्गदर्शन भी दिया.
तैयारियों में जुटी JCCJ
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक लगभग 20 वर्षों से मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार का ही दबदबा रहा है. अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं दूसरी ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी बाजी हाथ से बाहर नहीं जाने देना चाह रही है. अमित जोगी लगातार विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इस मात्र एक सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.