ETV Bharat / state

बिलासपुर मानसिक रोगी अस्पताल में सुसाइड से हड़कंप ! - मानसिक रोगी मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी

बिलासपुर मानसिक रोगी अस्पताल में सुसाइड से हड़कंप मच गया है. यहां एक मानसिक रोगी मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि यह एक विचाराधीन कैदी था.

State Mental Hospital Bilaspur
बिलासपुर मानसिक रोगी अस्पताल
author img

By

Published : May 27, 2022, 10:44 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के मानसिक रोगी अस्पताल में सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां कोनी थाना क्षेत्र के मानसिक रोगी अस्पताल में एक मानसिक रोगी मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी. कोनी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

रोगी विचाराधीन कैदी था: बिलासपुर स्थित राज्य मानसिक रोगी अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 7 मई 2022 को नाबालिग विचाराधीन बन्दी को मानसिक उपचार के लिए मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी में एडमिट कराया गया था. फांसी लगाने की घटना से पहले भी यह मानसिक रोगी एक और और सुसाइड का प्रयास कर चुका है. लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाया था. एक बार फिर इस मानसिक रोगी कैदी ने गुरुवार को आत्महत्या की कोशिश की और रात में हॉस्पिटल के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.

मानसिक रोगियों की सुरक्षा पर उठे सवाल: इस केस में कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम कराया गया है. इस घटना से राज्य मानसिक चिकित्सालय में भर्ती मानसिक रोगियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शहर से काफी दूर होने की वजह से और आसपास कोई बसाहट नहीं होने की वजह से भी मानसिक रोगियों के बाहर निकल जाने पर भी इनकी सुरक्षा दाव पर लगी रहती है. जिला प्रशासन ने आत्महत्या के बाद हुई मौत को गंभीरता से लिया है. इस मामले में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मानसिक रोगी अस्पताल के डीन से जानकारी ली है.

बिलासपुर: बिलासपुर के मानसिक रोगी अस्पताल में सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां कोनी थाना क्षेत्र के मानसिक रोगी अस्पताल में एक मानसिक रोगी मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी. कोनी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

रोगी विचाराधीन कैदी था: बिलासपुर स्थित राज्य मानसिक रोगी अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 7 मई 2022 को नाबालिग विचाराधीन बन्दी को मानसिक उपचार के लिए मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी में एडमिट कराया गया था. फांसी लगाने की घटना से पहले भी यह मानसिक रोगी एक और और सुसाइड का प्रयास कर चुका है. लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाया था. एक बार फिर इस मानसिक रोगी कैदी ने गुरुवार को आत्महत्या की कोशिश की और रात में हॉस्पिटल के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी.

मानसिक रोगियों की सुरक्षा पर उठे सवाल: इस केस में कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम कराया गया है. इस घटना से राज्य मानसिक चिकित्सालय में भर्ती मानसिक रोगियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शहर से काफी दूर होने की वजह से और आसपास कोई बसाहट नहीं होने की वजह से भी मानसिक रोगियों के बाहर निकल जाने पर भी इनकी सुरक्षा दाव पर लगी रहती है. जिला प्रशासन ने आत्महत्या के बाद हुई मौत को गंभीरता से लिया है. इस मामले में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मानसिक रोगी अस्पताल के डीन से जानकारी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.