ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन की आवश्यक बैठक - paddy purchase

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नई कलेक्टर नम्रता गांधी ने धान खरीदी को लेकर किसानों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

meeting of district administration regarding paddy purchase
बैठक
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी ने धान खरीदी के संबंध में विशेष बैठक ली. बैठक में उन्होंने टोकन कट गए किसानों से अपने धान को खरीदी केंद्र लाने की अपील की. ताकि धान खरीदी केंद्रों में तौल-बाट के कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

इसके साथ ही उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि सभी किसान अपने ऋण पुस्तिका के साथ केंद्रों में धान लेकर आएं. ताकि वास्तविक किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके. कलेक्टर ने लघु और सीमांत कृषकों के धान एक ही टोकन में काटे जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्रों में धान आवक पंजी, खरीदी पंजी, जावक पंजी, बारदाना पंजी, निरीक्षण पंजी, रेक का रजिस्टर, शिकायत पुस्तिका, नया बारदाना, पुराना बारदाना, डीओ, धान के उठाव संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए.

पढ़ें : सावधान: आधार, वोटर ID, मोबाइल और ई-मेल से भी खाली हो सकते हैं बैंक अकाउंट

टोकन पंजी संधारित करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि किसानों के जिस दिन के टोकन काटे जाते हैं, उनकी सिलाई, तौल, खरीदी इत्यादि कार्य उसी दिन किया जाए. ताकि अगले दिन के लिए अव्यवस्था निर्मित ना हो. बैठक में उन्होंने धान खरीदी कार्य से जुड़े हुए समिति को पटवारी, आरएईओ से समन्वय करते हुए मैन्युअल टोकन पंजी संधारित करने के निर्देश दिए.

धान उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी समितियों को सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि समिति का कार्य किसानों के हित में कार्य करना है. बैठक में सभी राइस मिलर्स से मिलिंग क्षमता के अनुसार उठाव नहीं होने की जानकारी ली गई. साथ ही नवगठित जिले में प्रथम धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी मिलर्स को समय पर धान उठाव के निर्देश दिए गए हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी ने धान खरीदी के संबंध में विशेष बैठक ली. बैठक में उन्होंने टोकन कट गए किसानों से अपने धान को खरीदी केंद्र लाने की अपील की. ताकि धान खरीदी केंद्रों में तौल-बाट के कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

इसके साथ ही उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि सभी किसान अपने ऋण पुस्तिका के साथ केंद्रों में धान लेकर आएं. ताकि वास्तविक किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके. कलेक्टर ने लघु और सीमांत कृषकों के धान एक ही टोकन में काटे जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्रों में धान आवक पंजी, खरीदी पंजी, जावक पंजी, बारदाना पंजी, निरीक्षण पंजी, रेक का रजिस्टर, शिकायत पुस्तिका, नया बारदाना, पुराना बारदाना, डीओ, धान के उठाव संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए.

पढ़ें : सावधान: आधार, वोटर ID, मोबाइल और ई-मेल से भी खाली हो सकते हैं बैंक अकाउंट

टोकन पंजी संधारित करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि किसानों के जिस दिन के टोकन काटे जाते हैं, उनकी सिलाई, तौल, खरीदी इत्यादि कार्य उसी दिन किया जाए. ताकि अगले दिन के लिए अव्यवस्था निर्मित ना हो. बैठक में उन्होंने धान खरीदी कार्य से जुड़े हुए समिति को पटवारी, आरएईओ से समन्वय करते हुए मैन्युअल टोकन पंजी संधारित करने के निर्देश दिए.

धान उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी समितियों को सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि समिति का कार्य किसानों के हित में कार्य करना है. बैठक में सभी राइस मिलर्स से मिलिंग क्षमता के अनुसार उठाव नहीं होने की जानकारी ली गई. साथ ही नवगठित जिले में प्रथम धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी मिलर्स को समय पर धान उठाव के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.