ETV Bharat / state

बिलासपुर: 'मेडिकल हेल्प ऑन काॅल', जरूरत पड़ने पर करें संपर्क - बिलासपुर में मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर

लॉकडाउन में बिलासपुर जिला प्रशासन ने मेडिकल जरूरत पड़ने पर घर बैठे इलाज के लिए 'मेडिकल हेल्प ऑन काॅल' की शुरुआत की है. जिसमें शहरवासी बीमार पड़ने पर घर से ही विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं.

Medical help on call started for the first time in Bilaspur
मेडिकल हेल्प ऑन काॅल की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:32 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान बीमार पड़ने वाले लोगों को घर बैठे ही डॉक्टरी सलाह मिल सके, इसके लिए बिलासपुर जिला प्रशासन ने 'मेडिकल हेल्प ऑन कॉल' की शुरुआत की है. सुविधा के तहत एक फोन पर विशेषज्ञ चिकित्सक हमें बीमारी के इलाज के लिए परामर्श देंगे, क्योंकि अभी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल जाना सेफ नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सके.

कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग और निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से 'मेडिकल हेल्प ऑन काॅल' की शुरुआत की गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किए गए इस हेल्प डेस्क पर एक काॅल करने पर आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान मिल सकेगा.

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आगामी 25 अप्रैल तक हर दिन शहर के जाने-माने विशेषज्ञ डाक्टरों की अलग-अलग टीम फोन के जरिए स्वास्थ्य सलाह देगी और समस्या का समाधान बताएगी. आमजन अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्या या सलाह के लिए फोन नं .07752222900, 07752409740 पर सुबह 12 से दोपहर 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.

जरूरत पड़ने पर मिलेगी इन विशेषज्ञों की सलाह

  • 13 अप्रैल 2020 डाॅ. अनुराग कुमार( एमएस सर्जन)
    डाॅ.प्रदीप वर्मा (एमडी मेडिसिन)
  • 14 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश वर्मा (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.आर.के. गुप्ता( एमएस सर्जन)
  • 15 अप्रैल 2020 डाॅ. विनोद तिवारी(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.माया दुबे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 16 अप्रैल 2020 डाॅ. निताशा सोनी(एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.बी. दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 17 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश देवरस (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.कमलेश मौर्य( एमएस सर्जन)
  • 18 अप्रैल 2020 डाॅ राकेश सहगल (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.संजीव खंडूजा(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
  • 19 अप्रैल 2020 डाॅ.अविजित रायजादा (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.श्रीकांत गिरी (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • 20 अप्रैल 2020 डाॅ.हरेंद्र शुक्ला(एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.ब्रजेश पटेल ( एमएस सर्जन)
  • 21 अप्रैल 2020 डाॅ.रजनीश पाण्डेय (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.राजीव भांजा (एमडी मेडिसीन)
  • 22 अप्रैल 2020 डाॅ. रूपेश अग्रवालडाॅ. (शिशु रोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.उषा शेंडे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 23 अप्रैल 2020 डाॅ उत्कर्ष देशमुख (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.सिद्धार्थ वर्मा ( एमएस सर्जन)
  • 24 अप्रैल 2020 डाॅ. संजीव खंडूजा (अस्थिरोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.दीपक टंडन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • 25 अप्रैल 2020 डाॅ रामकृष्ण कश्यप (एमडी मेडिसीन)
    डाॅ विकास शर्मा ( एमएस सर्जन)

बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान बीमार पड़ने वाले लोगों को घर बैठे ही डॉक्टरी सलाह मिल सके, इसके लिए बिलासपुर जिला प्रशासन ने 'मेडिकल हेल्प ऑन कॉल' की शुरुआत की है. सुविधा के तहत एक फोन पर विशेषज्ञ चिकित्सक हमें बीमारी के इलाज के लिए परामर्श देंगे, क्योंकि अभी छोटी-मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल जाना सेफ नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सके.

कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग और निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से 'मेडिकल हेल्प ऑन काॅल' की शुरुआत की गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किए गए इस हेल्प डेस्क पर एक काॅल करने पर आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान मिल सकेगा.

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आगामी 25 अप्रैल तक हर दिन शहर के जाने-माने विशेषज्ञ डाक्टरों की अलग-अलग टीम फोन के जरिए स्वास्थ्य सलाह देगी और समस्या का समाधान बताएगी. आमजन अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्या या सलाह के लिए फोन नं .07752222900, 07752409740 पर सुबह 12 से दोपहर 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.

जरूरत पड़ने पर मिलेगी इन विशेषज्ञों की सलाह

  • 13 अप्रैल 2020 डाॅ. अनुराग कुमार( एमएस सर्जन)
    डाॅ.प्रदीप वर्मा (एमडी मेडिसिन)
  • 14 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश वर्मा (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.आर.के. गुप्ता( एमएस सर्जन)
  • 15 अप्रैल 2020 डाॅ. विनोद तिवारी(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.माया दुबे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 16 अप्रैल 2020 डाॅ. निताशा सोनी(एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.बी. दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 17 अप्रैल 2020 डाॅ. अखिलेश देवरस (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.कमलेश मौर्य( एमएस सर्जन)
  • 18 अप्रैल 2020 डाॅ राकेश सहगल (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.संजीव खंडूजा(अस्थिरोग विशेषज्ञ)
  • 19 अप्रैल 2020 डाॅ.अविजित रायजादा (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.श्रीकांत गिरी (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • 20 अप्रैल 2020 डाॅ.हरेंद्र शुक्ला(एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.ब्रजेश पटेल ( एमएस सर्जन)
  • 21 अप्रैल 2020 डाॅ.रजनीश पाण्डेय (एमडी मेडिसिन)
    डाॅ.राजीव भांजा (एमडी मेडिसीन)
  • 22 अप्रैल 2020 डाॅ. रूपेश अग्रवालडाॅ. (शिशु रोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.उषा शेंडे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • 23 अप्रैल 2020 डाॅ उत्कर्ष देशमुख (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.सिद्धार्थ वर्मा ( एमएस सर्जन)
  • 24 अप्रैल 2020 डाॅ. संजीव खंडूजा (अस्थिरोग विशेषज्ञ)
    डाॅ.दीपक टंडन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • 25 अप्रैल 2020 डाॅ रामकृष्ण कश्यप (एमडी मेडिसीन)
    डाॅ विकास शर्मा ( एमएस सर्जन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.