बिलासपुर: अयूब खान उच्चतर माध्यमिक शाला( Ayub Khan Higher Secondary School ) में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से छठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हैं. जिन्हें बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल (Cims Hospital) में भर्ती कराया गया है. इनमें से 2 की हालत नाजुक है. इन बच्चों का हाल जानने आज बिलासपुर के मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सिम्स (CIMS) पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बच्चों का हालचाल जाना और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
बता दें कि सोमवार की शाम बच्चे स्कूल में थे. इसी बीच मौसम बिगड़ा और बारिश के बीच स्कूल में आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे स्कूल में पढ़ रहे 10 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आए कक्षा छठवीं के छात्र शिवम साहू की मौत हो गई.
घायल छात्र और छात्रा के नाम
- अंजली मरावी
- मिथिलेश केंवट
- सायरा बानो
- आलिया
- अंजली
- सोमराज
- प्रदीप यादव
- चेतन यादव
- रचना
- भूपेंद्र साहू
सीपत के स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली ने एक सवाल खड़ा कर दिया है. संचालित स्कूल में सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम है? इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी क्या कर रहे हैं? जिले में कई ऐसी संस्थान हैं, जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा.