बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती बिलासपुर पहुंची. मायावती ने सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज मैदान में विशाल सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं और दलित आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश की जनता से बीएसपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
आदिवासी और महिलाओं की हालत बदतर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्य की स्थिति और दलितों के उत्थान को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर कुछ न करने का आरोप लगाया है. आमसभा में संभाग भर के बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, "भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही दलित आदिवासियों के अधिकारों का कभी अनुपालन नहीं किया है. यही कारण है कि बसपा जैसी पार्टी बनी, जो दलित आदिवासियों के अधिकारों और हक के लिए काम कर रही है. कांग्रेस भाजपा सहित अन्य दलों ने दलित आदिवासियों के आरक्षण का कोटा अब तक पूरा नहीं किया. महिलाओं के 33 फीसद आरक्षण में भी एसटी एससी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. छग में भी दलित आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. आदिवासियों को जबरन नक्सली बताकर शोषण किया जा रहा है. दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की भी हालत ठीक नहीं है. अपर क्लास गरीबों की हालत भी दयनीय बनी हुई है."
केंद्र के भाजपा सरकार के नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है. गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. देश में गिने चुने धन्नासेठों का केवल विकास हो रहा है. देश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है. कांग्रेस भाजपा दोनों दलों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया. एकबार फिर कांग्रेस और बीजेपी चुनाव में कई तरह के अफवाह फैलाएंगे. लेकिन अब दलित आदिवासियों को इसके झांसे में नहीं आना है. सरकार न भी बने तो बैलेंसिंग पावर बनाने का काम करना है.-मायावती, बसपा सुप्रीमो
पिछले चुनाव में बसपा ने छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ बसपा ने गठबंधन किया है. प्रदेश के सभी विधानसभाओं में दोनों पार्टियों ने आपस में सीटों पर रजामंदी कर उम्मीदवार उतारा है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार कर बसपा के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रही हैं. साथ ही वो प्रदेश की बघेल सरकार और बीजेपी पर महिला और दलित आदिवासियों पर ध्यान न देने का आरोप लगा रही है. मायावती द्वारा लगाए आरोपों पर अब तक बीजेपी और कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.