बिलासपुर: सरकंडा के ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बनाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हालांकि इस मामले में अभी सुनवाई निर्धारित नहीं है. लेकिन यह पहली बार है कि आत्मानंद महाविद्यालय को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है. महाविद्यालय के छात्र बीच सत्र में हिंदी मीडियम से इंग्लिश मीडियम बनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसके लिए वे लगातार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करते रहे, जब बात नहीं बनी तो वे हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए.
आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम कॉलेज का विरोध: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा को लेकर बदलाव लाने हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदल रहे हैं. आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रदेश के सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है. पिछले सत्र यह योजना लागू की गई थी, और इसके सक्सेस होने के बाद मुख्यमंत्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाद महाविद्यालय शुरू करने जा रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में छात्रसंघ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
साइंस कॉलेज में शुरुआत से हो रहा विरोध: बिलासपुर के ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज के छात्र घोषणा के बाद से ही महाविद्यालय को इंग्लिश मीडियम में बदलने का विरोध कर रहे हैं. शुरुआत में छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया. इसके बाद कॉलेज के गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बेलतरा विधायक रजनीश सिंह को विधानसभा में मुद्दे को उठाने की मांग की और इसके बाद जब बात कही नहीं बनी तो महाविद्यालय के छात्र मुकेश कुमार साहू ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी है. फिलहाल याचिका पर सुनवाई अब तक निर्धारित नहीं की गई है, माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक इस मामले की सुनवाई निर्धारित किया जा सकता है.