ETV Bharat / state

मरवाही सियासी दंगल: कांग्रेस-जेसीसी (जे) की लड़ाई में बीजेपी ने लगाई सेंध

प्रदेश के दिग्गज नेता अजीत जोगी के गुजरने के बाद मरवाही सीट पर हाईप्रोफाइल उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जोगी यहां अपनी पार्टी जेसीसी (जे) से विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर जोगी परिवार का दशकों से कब्जा रहा है.

arun sao lok sabha election, bilaspur
अरुण साव, लोकसभा सांसद, बिलासपुर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:16 PM IST

बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने मरवाही में कांग्रेस की सक्रियता पर निशाना साधा है. सांसद का कहना है कि जिस तरह मरवाही में कांग्रेस की सक्रियता एकाएक बढ़ी है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर डरी हुई है. जमीनी धरातल पर कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

कांग्रेस-जेसीसीजे के लड़ाई में बीजेपी लगा रही है सेंध

जिस विकास के नाम पर सरकार वाहवाही लेने का प्रयास भी कर रही है, उसमें भी केंद्र सरकार के मनरेगा और अन्य मद का पैसा लगा है. आगे सांसद ने कहा कि, मरवाही की जनता समझदार हैं, वो इस बात को समझ रही है कि कांग्रेस हमेशा ठगने का काम करती है, इस चुनाव में भी कांग्रेस ठगने का काम कर रही है. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों के मद्देनजर भाजपा को मरवाही की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर


मरवाही का हाइप्रोफाइल उपचुनाव

गौरतलब है कि चंद महीने पहले मरवाही क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के दिग्गज नेता अजीत जोगी के गुजरने के बाद मरवाही सीट पर हाइप्रोफाइल उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जोगी यहां अपनी पार्टी जेसीसीजे से विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर जोगी परिवार का दशकों से कब्जा रहा है. क्षेत्र में जोगी का प्रभाव सर्वाधिक है और इस बार का मुकाबला दिलचस्प इसलिए भी बताया जा रहा है. क्योंकि जानकार जोगी के गुजरते ही क्षेत्र से जोगी परिवार के प्रभाव को कम होने की बात कर रहे हैं. इस तरह यहां मुकाबला कांग्रेस और जेसीसीजे के बीच सीधा बताया जा रहा है. हालांकि भाजपा भी अपनी सक्रियता मरवाही में बढ़ा चुकी है. कांग्रेस और जेसीसीजे के बीच सीधा मुकाबले में भाजपा खुद मतदाताओं के बीच खुद को बेहतर विकल्प बताकर मरवाही सीट पर सेंध लगाने की कोशिश करेगी.

बिलासपुर: मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने मरवाही में कांग्रेस की सक्रियता पर निशाना साधा है. सांसद का कहना है कि जिस तरह मरवाही में कांग्रेस की सक्रियता एकाएक बढ़ी है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस उपचुनाव को लेकर डरी हुई है. जमीनी धरातल पर कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया है.

कांग्रेस-जेसीसीजे के लड़ाई में बीजेपी लगा रही है सेंध

जिस विकास के नाम पर सरकार वाहवाही लेने का प्रयास भी कर रही है, उसमें भी केंद्र सरकार के मनरेगा और अन्य मद का पैसा लगा है. आगे सांसद ने कहा कि, मरवाही की जनता समझदार हैं, वो इस बात को समझ रही है कि कांग्रेस हमेशा ठगने का काम करती है, इस चुनाव में भी कांग्रेस ठगने का काम कर रही है. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों के मद्देनजर भाजपा को मरवाही की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर


मरवाही का हाइप्रोफाइल उपचुनाव

गौरतलब है कि चंद महीने पहले मरवाही क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के दिग्गज नेता अजीत जोगी के गुजरने के बाद मरवाही सीट पर हाइप्रोफाइल उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जोगी यहां अपनी पार्टी जेसीसीजे से विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर जोगी परिवार का दशकों से कब्जा रहा है. क्षेत्र में जोगी का प्रभाव सर्वाधिक है और इस बार का मुकाबला दिलचस्प इसलिए भी बताया जा रहा है. क्योंकि जानकार जोगी के गुजरते ही क्षेत्र से जोगी परिवार के प्रभाव को कम होने की बात कर रहे हैं. इस तरह यहां मुकाबला कांग्रेस और जेसीसीजे के बीच सीधा बताया जा रहा है. हालांकि भाजपा भी अपनी सक्रियता मरवाही में बढ़ा चुकी है. कांग्रेस और जेसीसीजे के बीच सीधा मुकाबले में भाजपा खुद मतदाताओं के बीच खुद को बेहतर विकल्प बताकर मरवाही सीट पर सेंध लगाने की कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.