ETV Bharat / state

रतनपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालवालों पर आरोप - woman murder in ratanpur

शादीशुदा महिला की बिलासपुर के रतनपुर में हत्या हो गई है. हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

Married woman  Murder
महिला की हत्या
author img

By

Published : May 18, 2020, 4:16 PM IST

बिलासपुर: महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मामला रतनपुर थाने का है. जहां के खंडोबा मंदिर के पास एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही बिलासपुर एएसपी संजय ध्रुव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

महिला की धारदार हथियार से हत्या

रतनपुर निवासी हरप्रसाद रात्रे ने ही पत्नी की हत्या की जानकारी रतनपुर थाने में दी है. बता दें कि महिला की शादी 2 साल पहले रतनपुर के हरप्रसाद से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. महिला की एक बेटी भी है. पुलिस सारे पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

पढ़ें:हाय रे सिस्टम! सवा महीने से इलाज का इंतजार कर रही ट्यूमर पेशेंट, अस्पताल में भटक रहा परिवार

दहेज प्रताड़ना का आरोप

हत्या की जानकारी के बाद लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही ससुराल वालों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले में एएसपी संजय ध्रुव ने कहा है कि पुलिस को कई बातें पता चली हैं. महिला और पति के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. इसके आलावा परिवार भी महिला को परेशान करता था. जिसे लेकर सोमवार को बैठक भी रखी गई थी. लेकिन उससे पहले ही महिला की हत्या हो गई. ऐसे में पुलिस मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है.

बिलासपुर: महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मामला रतनपुर थाने का है. जहां के खंडोबा मंदिर के पास एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही बिलासपुर एएसपी संजय ध्रुव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

महिला की धारदार हथियार से हत्या

रतनपुर निवासी हरप्रसाद रात्रे ने ही पत्नी की हत्या की जानकारी रतनपुर थाने में दी है. बता दें कि महिला की शादी 2 साल पहले रतनपुर के हरप्रसाद से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. महिला की एक बेटी भी है. पुलिस सारे पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

पढ़ें:हाय रे सिस्टम! सवा महीने से इलाज का इंतजार कर रही ट्यूमर पेशेंट, अस्पताल में भटक रहा परिवार

दहेज प्रताड़ना का आरोप

हत्या की जानकारी के बाद लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही ससुराल वालों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले में एएसपी संजय ध्रुव ने कहा है कि पुलिस को कई बातें पता चली हैं. महिला और पति के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. इसके आलावा परिवार भी महिला को परेशान करता था. जिसे लेकर सोमवार को बैठक भी रखी गई थी. लेकिन उससे पहले ही महिला की हत्या हो गई. ऐसे में पुलिस मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.