बिलासपुर: देशभर में लॉकडाउन होने के बाद बिलासपुर पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बाजार में मार्किंग कर रही है.
बृहस्पति बाजार में लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है, उसी को देखते हुए बाजार में मार्किंग की गई है. ताकि लोगों में सोशल डिस्टेंस बना रहे. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. पुलिस ने भी लोगों से सहयोग की अपील की है.