ETV Bharat / state

मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटरों को हाईकोर्ट से राहत - मनरेगा मजदूरों को हाईकोर्ट से राहत

हाईकोर्ट ने मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर ऑपरेटरों की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को काम दिए जाने का आदेश दिया है, वहीं इस मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

manrega workers get relief from hc
मनरेगा मजदूरों को राहत
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुर: हाईकोर्ट ने मनरेगा दैनिक वेतनभोगी कंप्यूटर ऑपरेटरों की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मनरेगा मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी गरियाबंद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

मनरेगा मजदूरों को राहत

बिना नोटिस के निकालने का विरोध

वहीं मामले की आगामी सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं को काम दिए जाने का आदेश देते हुए नई नियुक्ति पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. दरअसल, गरियाबंद जिले के छोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत मनरेगा में सालों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को बिना किसी नोटिस के मनमाने तरीके से निकाल दिया गया था, जिसके बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर आशुतोष शर्मा, लखन चंद्राकर, समेत अन्य ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

चहेतों को काम पर रखने की साजिश का आरोप

याचिका में कहा गया है कि सालों से कार्यरत रहने के बावजूद सीईओ और प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा बिना किसी नोटिस के काम से निकाल दिया गया. साथ ही अपने चहेतों को काम पर रखने की साजिश की जा रही है. जबकि काम संतोषजनक रहा है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है और आगामी सुनवाई तक काम दिए जाने का आदेश भी दिया है.

बिलासपुर: हाईकोर्ट ने मनरेगा दैनिक वेतनभोगी कंप्यूटर ऑपरेटरों की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मनरेगा मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी गरियाबंद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

मनरेगा मजदूरों को राहत

बिना नोटिस के निकालने का विरोध

वहीं मामले की आगामी सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं को काम दिए जाने का आदेश देते हुए नई नियुक्ति पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. दरअसल, गरियाबंद जिले के छोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत मनरेगा में सालों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को बिना किसी नोटिस के मनमाने तरीके से निकाल दिया गया था, जिसके बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर आशुतोष शर्मा, लखन चंद्राकर, समेत अन्य ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

चहेतों को काम पर रखने की साजिश का आरोप

याचिका में कहा गया है कि सालों से कार्यरत रहने के बावजूद सीईओ और प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा बिना किसी नोटिस के काम से निकाल दिया गया. साथ ही अपने चहेतों को काम पर रखने की साजिश की जा रही है. जबकि काम संतोषजनक रहा है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है और आगामी सुनवाई तक काम दिए जाने का आदेश भी दिया है.

Intro:हाईकोर्ट ने मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कंप्यूटर ऑपरेटरों की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मनरेगा मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी गरियाबंद को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। Body:साथ ही मामले की आगामी सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं से काम दिए जाने का आदेश देते हुए नई नियुक्ति पर रोक लगा दी है। मामले की आगामी सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।बता दें कि गरियाबंद जिले के छोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत मनरेगा में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को बिना किसी नोटिस के मनमाने तरीके से निकाल दिया गया था। Conclusion: निष्कासन के खिलाफ कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष शर्मा ,लखन चंद्राकर, समेत अन्य ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की।याचिका में कहा गया कि बीते वर्षों से कार्यरत रहने के बावजूद सीईओ व प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा ने बिना किसी नोटिस के इनको काम से निकाल दिया गया।साथ ही अपने चहेतों को काम पर रखने की साजिश की जा रही है जबकि याचिकाकर्ताओं का काम संतोषजनक रहा है। इसलिए नियम विरुद्ध निलंबन पर रोक लगाई जाए। पूरे मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा की गई।
Last Updated : Jan 2, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.