एमसीबी: बिलासपुर से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर पोड़ी थाना लाया जा रहा बाइक चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी की फरारी ने न केवल पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है, बल्कि लचर पुलिसिंग की कलई भी खोल कर रख दी है. आरोपी थाने के बिल्कुल पास से पुलिस गाड़ी से कूदकर भाग निकला. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में फरार होने का वीडियो रिकार्ड हुआ है. फरार होने वाले आरोपी पर धारा 224 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
आरोपी ने कबूल कर लिया था बाइक चोरी का जुर्म: मामला बाइक चोरी का है. पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर चौकी में बाइक चोरी मामले में शक के आधार पर अभय मिश्रा को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपी ने तीन बाइक चोरी कर बेचना बताया. एक बाइक बिलासपुर में रखना बताया. इस पर पुलिस आरोपी अभय मिश्रा को साथ में लेकर बिलासपुर गई और चोरी की बाइक को बरामद किया.
Durg Bhilai crime : बेड के नीचे छिपकर लूट की वारदात, थाने से दो आरोपी फरार, एक गिरफ्तार
बिलासपुस से आते समय गाड़ी के कूदा आरोपी: बिलासपुर से वापस आते जब पोड़ी थाना परिसर में जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची, आरोपी अभय मिश्रा गाड़ी से कूद कर भागने लगा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और वफादार कुत्तों ने दौड़कर पड़कने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया.
तीन आरोपी हुए थे गिरफ्तार: चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक प्रीतपाल सिंह ने बताया कि "पुलिस ने बाइक चोरी मामले में अपराध दर्ज कर अभी तक तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है. उसमें से दो आरोपी संतोष कुमार कुर्रे निवासी शिवपुर चर्च और दूसरा आरोपी ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी सूरजपुर है. दोनों आरोपी बाइक खरीददार हैं और एक आरोपी नाबालिक है जो अभय मिश्रा के साथ बाइक चोरी में शामिल था. पुलिस ने नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों में से अभय मिश्रा पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया."