ETV Bharat / state

Man kidnapped in a gun point: एमसीबी में बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण - mcb crime news

एमसीबी के जनकपुर थाना के ग्राम पंचायत सिंगरौली से एक युवक को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया है. जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद से पूरे जनकपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Man kidnapped in a gun point
बंदूक की नोंक पर युवक का अपहरण
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:39 PM IST

बंदूक की नोंक पर युवक का अपहरण

एमसीबी: विकासखण्ड भरतपुर के समीपस्थ ग्राम सिंगरौली में गुरुवार शाम 4 बजे के करीब अपहरण जैसी गम्भीर वारदात हुई. जिसे अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दिन दहाड़े अंजाम दिया. अचानक हुए इस गम्भीर अपहरण से ग्रामवासी बेहद दहशत में हैं.

यह है पूरी घटना: प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली निवासी महाजन कुशवाहा अपने घर पर छत की ढलाई का काम करवा रहा था. तभी सफेद गाड़ी में सवार कुछ लोग बन्दूक अड़ाकर घसीटते हुए महाजन कुशवाहा को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उसकी पत्नी और गांव के ही वीरेंद्र सिंह ने बीच बचाव का करने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी बन्दूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने इस मामले में बताया कि "पुलिस की टीम घटनास्थल से लेकर आरोपियों के भागने की सभी दिशाओं में काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

गाड़ी लेकर डामरा की ओर गया: वीरेंद्र सिंह ने बताया कि "मैं अपनी गाड़ी लेकर आया महाजन बोला कि सरपंच मुझे बचा लीजिये. मैं अपनी गाड़ी खड़ी कर के बचने के लिये खड़ा हो गया. तब मुझे उन लोग बोले कि सांत हो जा नहीं तो गोली मार देंगे कट्टे से मेरे सामने गोली भरा और गाड़ी लेकर डामरा की ओर गया."


बोले कि चुप रहो नहीं तो गोली मार दूंगा: पीड़ित की पत्नी सुशीला कुशवाहा ने बताया कि "वो लोग आए तो मेरे पति से बोले बैठो. उन लोग बोले चलो. मैं बोली तो मुझे उन लोग बोले कि चुप रहो नहीं तो गोली मार दूंगा और मेरे पती को लेकर चले गए. उनमें से मैं एक को पहचानती हुं. वह बुढ़ार का है."

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news : बिलासपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती

मेरे भाई को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे: पीड़ित की बहन बताया कि "मैं बर्तन धो रही थी. तभी कुछ लोग आए और मेरे भाई को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे. तभी देखी की गाड़ी के पीछे दौड़ने लगी. तब जाकर मैं उठी और रोकी वो लोग धमकी दे रहे थे."

बंदूक की नोंक पर युवक का अपहरण

एमसीबी: विकासखण्ड भरतपुर के समीपस्थ ग्राम सिंगरौली में गुरुवार शाम 4 बजे के करीब अपहरण जैसी गम्भीर वारदात हुई. जिसे अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दिन दहाड़े अंजाम दिया. अचानक हुए इस गम्भीर अपहरण से ग्रामवासी बेहद दहशत में हैं.

यह है पूरी घटना: प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली निवासी महाजन कुशवाहा अपने घर पर छत की ढलाई का काम करवा रहा था. तभी सफेद गाड़ी में सवार कुछ लोग बन्दूक अड़ाकर घसीटते हुए महाजन कुशवाहा को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उसकी पत्नी और गांव के ही वीरेंद्र सिंह ने बीच बचाव का करने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी बन्दूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने इस मामले में बताया कि "पुलिस की टीम घटनास्थल से लेकर आरोपियों के भागने की सभी दिशाओं में काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

गाड़ी लेकर डामरा की ओर गया: वीरेंद्र सिंह ने बताया कि "मैं अपनी गाड़ी लेकर आया महाजन बोला कि सरपंच मुझे बचा लीजिये. मैं अपनी गाड़ी खड़ी कर के बचने के लिये खड़ा हो गया. तब मुझे उन लोग बोले कि सांत हो जा नहीं तो गोली मार देंगे कट्टे से मेरे सामने गोली भरा और गाड़ी लेकर डामरा की ओर गया."


बोले कि चुप रहो नहीं तो गोली मार दूंगा: पीड़ित की पत्नी सुशीला कुशवाहा ने बताया कि "वो लोग आए तो मेरे पति से बोले बैठो. उन लोग बोले चलो. मैं बोली तो मुझे उन लोग बोले कि चुप रहो नहीं तो गोली मार दूंगा और मेरे पती को लेकर चले गए. उनमें से मैं एक को पहचानती हुं. वह बुढ़ार का है."

यह भी पढ़ें: Bilaspur crime news : बिलासपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती

मेरे भाई को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे: पीड़ित की बहन बताया कि "मैं बर्तन धो रही थी. तभी कुछ लोग आए और मेरे भाई को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे. तभी देखी की गाड़ी के पीछे दौड़ने लगी. तब जाकर मैं उठी और रोकी वो लोग धमकी दे रहे थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.