बिलासपुर: शहर में नशे का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. तोरवा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके से सटे ग्रामीण अंचलों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. इन्हीं में से एक गांव है महमद. जहां सागर पाटले नाम का शख्स नशेड़ियों को नाइट्रा जैसी नशीली दवाइयां बेचा करता था.
बिलासपुर बस स्टैंड पर कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मुखबिर से सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद गठित टीम ने सागर पाटले के घर पर छापा मारा. जहां युवक प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ नशीली दवाइयां बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी सागर के पास से पुलिस ने 30 रेसोजेसिक इंजेक्शन, 290 नाइट्रा मेडिसिन, 11 एविल टेबलेट और बिक्री की नगद राशि भी बरामद किया है.