बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को वे बिलासपुर पहुंचीं. जहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वे मीडिया से भी मुखातिब हुईं.
पेंड्रा के PWD रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री अनिला ने कहा कि नया जिला होने के कारण समीक्षा बैठक के लिए वे दौरे पर यहां पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है, साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भी जाना जा रहा है.
पढ़ें- पार्टी के लिए सभी चुनाव अहम, मंत्री को मैदान में उतारना गलत नहीं: अनिला भेड़िया
'कुपोषण एक वैश्विक समस्या'
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि ये आज के दौर की वैश्विक समस्या बन गयी है. कुपोषण को दूर करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पांच साल से कम आयु के 37.60 प्रतिशत बच्चे कुपोषित और 15 से 49 साल की 41.5 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि हम जिले, क्षेत्र, गली में जाकर लोगों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ेंगे, ताकि राज्य में कोई भी कुपोषित न रहे.
पढ़ें- EXCLUSIVE: बीजेपी ने 15 वर्षों में ग्रामोद्योग बोर्ड में नहीं किया कुछ काम- राजेन्द्र तिवारी
अंतिम दौर में चुनावी तैयारी
मरवाही विधानसभा उपचुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है. इसके मद्देनजर लगातार जिले में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही मंत्रियों का दौरा भी जारी है. वहीं अनिला भेड़िया ने कहा कि अगर जरूरत हुई, तो आने वाले समय में समाज कल्याण विभाग मूक बधिर विद्यालय भी खोल सकता है. वहीं दिव्यांग मितानिनों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया. कुपोषण को लेकर अनिला भेड़िया ने कहा कि प्रयास जारी है और जल्द ही इस ओर सरकार विशेष ध्यान देगी, जिससे कुपोषण के मामले कम होंगे.