बिलासपुर: बिलासपुर-तखतपुर मोड़ के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. हाइवा की टक्कर से मौके पर ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. इस घटना के बाद आरोपी चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया है. दुर्घटना में पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भतीजा की मौत होने की खबर मिल रही है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फाफाडीह अंडर ब्रिज प्रोजेक्ट सालों से अधूरा?
ऑटो और हाइवा की आपस में भिड़ंत: बिलासपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर तखतपुर नगर पंचायत के करीब मालवाहक ऑटो और हाइवा की आपस मे भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतना जबरदस्त थी कि मालवाहक ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.
कैसे हुई हादसा: जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है. मालवाहक ऑटो में सवार होकर चार लोग जा रहे थे. उसी समय मेन रोड पर तेज रफ्तार हाइवा आ रही थी. घटना तखतपुर के मोछ मोड़ के पास की है. तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो सवार 2 युवक उछल कर सड़क से दूर जा गिरे. वहीं चालक व उसके बाजू में बैठे महेश कुमार साहू निवासी (फरहदा-जरहगांव) जो जिले के बड़े नेता पूर्व सांसद लखन लाल साहू के भतीजे बताए जा रहे हैं.
वे ऑटो में फंसे रह गए, महेश कुमार साहू ऑटो में फंसने की वजह से बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई. महेश की बॉडी को गैस कटर की मदद से निकाला गया है. इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर भेजा गया है.
फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश: गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को कड़ी मशकत के बाद बाहर निकालाा गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बाद उसकी भी मौत हो गई. दुर्घटना में हुए अन्य मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है. दुर्घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है. ट्रक ड्राइवर तेज गति से ट्रक चला रहा था. तखतपुर पुलिस ट्रक नंबर से रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले रही है. वहीं ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.