बिलासपुर: रतनपुर में चैत्र नवरात्रि महोत्सव 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसे लेकर सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय रतनपुर में बैठक हुई. बैठक में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए.
महामाया मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में नवरात्र तैयारी की व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में नगर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रस्ट को अपने बेहतर सुझाव दिए. बता दें कि नवरात्रि पर्व 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. जिसकी व्यवस्था तैयारी को लेकर रविवार सुबह 11 बजे बैठक रखी गई थी. इस बैठक में नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल के लोग भी पहुंचे थे.
बैठक में मुख्य रूप से महामाया मंदिर और रतनपुर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर बातचीत हुई. इसके साथ ही नगर पंचायत और मंदिर ट्रस्ट के आपस में तालमेल बैठाने पर सहमति बनी है.