बिलासपुर: बिलासपुर सिविल लाइन थाना (Bilaspur police station) में पेट्रोल डाल कर आत्मदाह मामले में (Bilaspur police station self immolation case) कलेक्टर ने अब मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिए हैं. एसडीएम बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौपेंगे.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में खुद को आग लगाकर थाना पहुंचे युवक की इलाज के दौरान मौत
ये है पूरा मामला
4 फरवरी की रात समीर खान ने खुद को आग लगा और दौड़ते हुए सिविल लाइन थाने पहुंच गया. युवक इस घटना के बाद बुरी तरह जल गया था. जिसे सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर मेकाहारा अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत हो गई थी. मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने बिलासपुर एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: Minor Raped in Kanker: कांकेर में मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
सिविल लाइन टीआई सनिप रात्रे को एसएसपी पारुल माथुर ने लाइन अटैच कर दिया है. इससे पहले 9 फरवरी को समीर खान की मौत के बाद एसएसपी ने सिविल लाइन टीआई सनिप रात्रे को तारबाहर थाना प्रभारी बनाया था और तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता को सिविल लाइन का प्रभार दिया था. हालांकि कलेक्टर के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद टीआई सनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया गया है. टीआई कहीं जांच को प्रभावित न कर सके इसलिए उसे लाइन अटैच किया गया है.