ETV Bharat / state

माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - Traditional Fair

कोटा के सती आठा बीसा तालाब के किनारे माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले की रविवार को शुरूआत की गई. यह मेला सप्ताह भर चलेगा, मेले में आस्थावान लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में पुण्य स्नान किया और देव दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की.

Maghi Purnima and Adivasi Vikas Mela organized in bilaspur
मेला का आयोजन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:13 PM IST

बिलासपुर: धार्मिक नगरी रतनपुर रविवार को सती चौरा आठा बीसा तालाब के किनारे माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया गया. मेले में आस्था और भक्ति के साथ ही उत्साह का माहौल है.

मेला का आयोजन

माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेला का धार्मिक नगरी रतनपुर में रविवार को बिलासपुर कोटा विधानसभा मे शुरुआत की गई. रविवार से इस मेले की शुरुआत हुई है, जो 7 दिनों तक रहेगा. वहीं इस मेले में आस्थावान लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में पुण्य स्नान किया और देव दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की और पारंपरिक मेले का आनंद लिया. नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही मंदिरों में दर्शन कर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की.

लोगों को लुभा रहे झूले, खिलौनों के स्टॉल

मेले में सुबह से ही आस्था का माहौल है, मेले में मौजूद उखरा, जलेबी, भजिया समेत पारंपरिक पकवनों के साथ ही खिलौनों के स्टाल हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. वहीं पारंपरिक गहनों के स्टॉल महिलाओं को लुभा रहे हैं. मेले में चरखी जैसे पारंपरिक झूले के साथ ही आधुनिक दौर का झूला हर उम्र के लिए खास बन रहा है.

बिलासपुर: धार्मिक नगरी रतनपुर रविवार को सती चौरा आठा बीसा तालाब के किनारे माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया गया. मेले में आस्था और भक्ति के साथ ही उत्साह का माहौल है.

मेला का आयोजन

माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेला का धार्मिक नगरी रतनपुर में रविवार को बिलासपुर कोटा विधानसभा मे शुरुआत की गई. रविवार से इस मेले की शुरुआत हुई है, जो 7 दिनों तक रहेगा. वहीं इस मेले में आस्थावान लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में पुण्य स्नान किया और देव दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की और पारंपरिक मेले का आनंद लिया. नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही मंदिरों में दर्शन कर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की.

लोगों को लुभा रहे झूले, खिलौनों के स्टॉल

मेले में सुबह से ही आस्था का माहौल है, मेले में मौजूद उखरा, जलेबी, भजिया समेत पारंपरिक पकवनों के साथ ही खिलौनों के स्टाल हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. वहीं पारंपरिक गहनों के स्टॉल महिलाओं को लुभा रहे हैं. मेले में चरखी जैसे पारंपरिक झूले के साथ ही आधुनिक दौर का झूला हर उम्र के लिए खास बन रहा है.

Intro:धार्मिक नगरी रतनपुर मे माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला का शुरुआत आज से पवित्र मंदिर,सती चौरा आठा बीसा तालाब के किनारे आयोजन किया जा रहा है। इससे आस्था और भक्ति के साथ ही उत्साह का माहौल है।Body:माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला आज से

बिलासपुर कोटा विधानसभा, धार्मिक नगरी रतनपुर मे माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला का शुरुआत आज से पवित्र मंदिर,सती चौरा आठा बीसा तालाब के किनारे आयोजन किया जा रहा है। इससे आस्था और भक्ति के साथ ही उत्साह का माहौल है। आस्थावान लोगों ने पवित्र दुलहरा तालाब में पुण्य स्नान किया और देव दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की। इसके बाद पारंपरिक मेले का आनंद लिया माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला आज से 7 दिनों तक रहेगा । नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों की पवित्र दुलहरा तालाब में आस्था की डुबकी के साथ ही मंदिरों में दर्शन कर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत की इससे सुबह से ही आस्था का माहौल बना रहा। साथ ही रतनपुर में मेले की शुरुआत हुई।मेले में सजे उखरा,जलेबी, भजिया समेत पारंपरिक पकवनों के साथ ही खिलौनों के स्टाल हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। वही पारंपरिक गहनों के स्टाल महिलाओं को लुभाते रहे। मेले में चरखी जैसे पारंपरिक झूले के साथ ही आधुनिक दौर का झूला हर उम्र वर्ग के लिए खास बना रहा है, Conclusion:
Last Updated : Feb 9, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.