बिलासपुर: पूरी दुनिया महिलाओं के सम्मान में विश्व महिला दिवस मना रहा है, तो वहीं ETV भारत ने भी एक ऐसी महिला से आपको मिलवाने जा रहे हैं, जो रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं, जो पुरुषों के वर्चस्ववाले इस समाज में किसी मिसाल से कम नहीं हैं.
सरपट ई-रिक्शा में अपने मासूम को गोद में लिए इस महिला का नाम मधु तिवारी है, जो एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली है. मधु के चार बच्चे हैं, मधु के लिए उनका पेट पालने के साथ ही घर चलाना इतना आसान नहीं था, उस चुनौती से लड़ती हुई मधु ने रिक्शा चलाने की ठानी और आज इसी के बूते वो अपना परिवार का पेट पाल रही है.
शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आई
मधु ने बताया कि, शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आईं, लेकिन अब वो मेहनत कर रिक्शे को दौड़ाती हैं. लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती हैं. बधु ने बताया उनका सफर सुबह 9 बजे से शुरू होता है, जो देर शाम तक चलता है. मधु के इस हौसले और हिम्मत को इसी अंदाज में देखा जा सकता है कि अपने दुधमुंहे बच्चे गोद में लेकर लोगों को मंजिल तक पहुंचा रही हैं.
ई-रिक्शा दौड़ाने वाली मधु
बहरहाल, बिलासपुर में सरपट ई-रिक्शा दौड़ानेवाली मधु आज किसी मिसाल से कम नहीं है . एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली मधु ने अपने हौसले से आज यह साबित कर दिया कि चाहे काम कितना ही कठिन क्यों न हो और चुनौतियां चाहे जितनी भी हो अगर हौसला हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.