ETV Bharat / state

मिसाल: ई रिक्शा का हैंडल थाम, परिवार पाल रही मधु - विश्व महिला दिवस

ई-रिक्शा में अपने मासूम को गोद में लिए इस महिला का नाम मधु तिवारी है, जो रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालती है.

Madhu Tiwari feeds the family by driving a rickshaw in bilaspur
मधु ई-रिक्शा चलाकर पालती हैं परिवार का पेट
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:07 PM IST

बिलासपुर: पूरी दुनिया महिलाओं के सम्मान में विश्व महिला दिवस मना रहा है, तो वहीं ETV भारत ने भी एक ऐसी महिला से आपको मिलवाने जा रहे हैं, जो रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं, जो पुरुषों के वर्चस्ववाले इस समाज में किसी मिसाल से कम नहीं हैं.

मधु ई-रिक्शा चलाकर पालती हैं परिवार का पेट

सरपट ई-रिक्शा में अपने मासूम को गोद में लिए इस महिला का नाम मधु तिवारी है, जो एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली है. मधु के चार बच्चे हैं, मधु के लिए उनका पेट पालने के साथ ही घर चलाना इतना आसान नहीं था, उस चुनौती से लड़ती हुई मधु ने रिक्शा चलाने की ठानी और आज इसी के बूते वो अपना परिवार का पेट पाल रही है.

Madhu Tiwari feeds the family by driving a rickshaw in bilaspur
बेमिसाल मधु

शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आई

मधु ने बताया कि, शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आईं, लेकिन अब वो मेहनत कर रिक्शे को दौड़ाती हैं. लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती हैं. बधु ने बताया उनका सफर सुबह 9 बजे से शुरू होता है, जो देर शाम तक चलता है. मधु के इस हौसले और हिम्मत को इसी अंदाज में देखा जा सकता है कि अपने दुधमुंहे बच्चे गोद में लेकर लोगों को मंजिल तक पहुंचा रही हैं.

Madhu Tiwari feeds the family by driving a rickshaw in bilaspur
बेमिसाल मधु

ई-रिक्शा दौड़ाने वाली मधु

बहरहाल, बिलासपुर में सरपट ई-रिक्शा दौड़ानेवाली मधु आज किसी मिसाल से कम नहीं है . एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली मधु ने अपने हौसले से आज यह साबित कर दिया कि चाहे काम कितना ही कठिन क्यों न हो और चुनौतियां चाहे जितनी भी हो अगर हौसला हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

बिलासपुर: पूरी दुनिया महिलाओं के सम्मान में विश्व महिला दिवस मना रहा है, तो वहीं ETV भारत ने भी एक ऐसी महिला से आपको मिलवाने जा रहे हैं, जो रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं, जो पुरुषों के वर्चस्ववाले इस समाज में किसी मिसाल से कम नहीं हैं.

मधु ई-रिक्शा चलाकर पालती हैं परिवार का पेट

सरपट ई-रिक्शा में अपने मासूम को गोद में लिए इस महिला का नाम मधु तिवारी है, जो एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली है. मधु के चार बच्चे हैं, मधु के लिए उनका पेट पालने के साथ ही घर चलाना इतना आसान नहीं था, उस चुनौती से लड़ती हुई मधु ने रिक्शा चलाने की ठानी और आज इसी के बूते वो अपना परिवार का पेट पाल रही है.

Madhu Tiwari feeds the family by driving a rickshaw in bilaspur
बेमिसाल मधु

शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आई

मधु ने बताया कि, शुरुआती दौर में उन्हें कई दिक्कतें आईं, लेकिन अब वो मेहनत कर रिक्शे को दौड़ाती हैं. लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती हैं. बधु ने बताया उनका सफर सुबह 9 बजे से शुरू होता है, जो देर शाम तक चलता है. मधु के इस हौसले और हिम्मत को इसी अंदाज में देखा जा सकता है कि अपने दुधमुंहे बच्चे गोद में लेकर लोगों को मंजिल तक पहुंचा रही हैं.

Madhu Tiwari feeds the family by driving a rickshaw in bilaspur
बेमिसाल मधु

ई-रिक्शा दौड़ाने वाली मधु

बहरहाल, बिलासपुर में सरपट ई-रिक्शा दौड़ानेवाली मधु आज किसी मिसाल से कम नहीं है . एक बेहद ही साधारण परिवार की रहने वाली मधु ने अपने हौसले से आज यह साबित कर दिया कि चाहे काम कितना ही कठिन क्यों न हो और चुनौतियां चाहे जितनी भी हो अगर हौसला हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.