ETV Bharat / state

Love Jihad Case In Bilaspur : बिलासपुर में लव जिहाद का मामला, दुष्कर्म के बाद पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब

Love Jihad Case In Bilaspur बिलासपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है.जहां पहले विशेष धर्म के युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया.इसके बाद उसके साथ शादी करने का वादा करके अपनी हवस का शिकार बनाता रहा.इस दौरान युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया.जिसकी थाने में शिकायत हुई और युवक को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.

Love Jihad Case
दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 7:35 AM IST

दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब

बिलासपुर : कच्ची उम्र में प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बात तब बिगड़ती है जब प्यार में सारी हदें पार हो जाती है. बिलासपुर के सकरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया. फिर यह केस लव जिहाद निकला. जहां एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच प्रेम हुआ. प्रेम परवान चढ़ा तो प्रेमी युवती के घर आना जाना करने लगा.इसी दौरान युवक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा.युवती का आरोप है कि युवक ने इस दौरान उसके साथ कई बार संबंध बनाएं.जब युवती गर्भवती हुई तो युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने युवती से धर्म बदलने को कहा.युवती के मना करने पर आरोपी ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि शादी से भी मुकर गया.

कहां का है मामला : मनेंद्रगढ़ निवासी लड़की बिलासपुर में काम की तलाश में आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात जरहाभाठा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई. युवक ने इस युवती को एक जगह नौकरी पर रखवाया. युवती ने अहसान माना और दोनों में दोस्ती हुई. लेकिन ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं रही. दरअसल युवक और युवती एक दूसरे को पसंद करने लगे. पसंद भी ऐसा कि अब उस युवक के बिना ना तो युवती रह पा रही थी और ना ही युवती के बिना वह युवक. दोस्ती का रिश्ता कब आंखों से होता हुआ दिल के तारों को छेड़ने लगा.ये किसी को भी पता नहीं चला.दोनों ने एक दूसरे के मन के तारों को टटोला और जब प्यार की धुन निकली तो एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई जाने लगी.

दोस्ती के बाद हुईं सारी हदें पार : इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के रुम पर आना जाना शुरु किया. इसी रूम में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.लेकिन एक बार शारीरिक संबंध बनने के बाद ये सिलसिला नहीं रुका.दोनों की लव एक्सप्रेस जब पटरी पर भागी तो किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकी.अंजाम ये हुआ कि आरोपी युवक बार-बार युवती के साथ अपनी हसरतों को पूरा करता रहा.इस दौरान ना तो युवती को समाज का डर था ना किसी की चिंता.बस वो वह युवक के साथ खुश थी.तभी एक दिन युवती को पता चला कि दोनों के लव स्टोरी का फूल खिलने वाला है.लिहाजा युवती ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया.

क्या है युवती का आरोप : अब युवती को समझ में आ चुका था कि उसके साथ बड़ा खेल हो चुका है.सिर्फ जिस्मानी जरुरतों को पूरा करने के लिए आरोपी युवक उसके करीब आया था.अब जब मामला हद से आगे बढ़ चुका है तो युवती को युवक अपनाने से इनकार कर रहा है.साथ ही साथ ऐसी शर्त रख रहा है जिसे पूरा करना नामुमकिन है. पीड़ित युवती की माने तो युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध इस शर्त पर बनाए थे कि वो शादी करेगा.इसके बाद जब वो गर्भवती हुई तो शादी के लिए उसने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी. युवक के शादी से इनकार करने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई.

'' दुष्कर्म के मामले में सकरी थाने में युवती ने पुलिस को पहले युवती ने सामान्य शिकायत की थी.इसलिए सामान्य धारा के तहत कार्रवाई की गई थी. फिर बाद में युवती ने नई शिकायत दी है. जिसमें उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात कही. मामले में फिर एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अमन झा, सकरी थाना प्रभारी

पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा
झाड़ फूंक का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार
घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, कामयाब ना होने पर मोबाइल छीनकर भागा आरोपी



धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश : इस केस में नया मोड़ उस वक्त आया जब युवती ने युवक पर दुष्कर्म के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का आरोप लगाया.क्योंकि पहले पुलिस के पास सिर्फ मारपीट करने का ही मामला दर्ज हुआ था.लेकिन कुछ दिन बाद युवती ने एक नया केस रजिस्टर्ड कराया.जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दवाब

बिलासपुर : कच्ची उम्र में प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बात तब बिगड़ती है जब प्यार में सारी हदें पार हो जाती है. बिलासपुर के सकरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया. फिर यह केस लव जिहाद निकला. जहां एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच प्रेम हुआ. प्रेम परवान चढ़ा तो प्रेमी युवती के घर आना जाना करने लगा.इसी दौरान युवक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा.युवती का आरोप है कि युवक ने इस दौरान उसके साथ कई बार संबंध बनाएं.जब युवती गर्भवती हुई तो युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने युवती से धर्म बदलने को कहा.युवती के मना करने पर आरोपी ने ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि शादी से भी मुकर गया.

कहां का है मामला : मनेंद्रगढ़ निवासी लड़की बिलासपुर में काम की तलाश में आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात जरहाभाठा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई. युवक ने इस युवती को एक जगह नौकरी पर रखवाया. युवती ने अहसान माना और दोनों में दोस्ती हुई. लेकिन ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं रही. दरअसल युवक और युवती एक दूसरे को पसंद करने लगे. पसंद भी ऐसा कि अब उस युवक के बिना ना तो युवती रह पा रही थी और ना ही युवती के बिना वह युवक. दोस्ती का रिश्ता कब आंखों से होता हुआ दिल के तारों को छेड़ने लगा.ये किसी को भी पता नहीं चला.दोनों ने एक दूसरे के मन के तारों को टटोला और जब प्यार की धुन निकली तो एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई जाने लगी.

दोस्ती के बाद हुईं सारी हदें पार : इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के रुम पर आना जाना शुरु किया. इसी रूम में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.लेकिन एक बार शारीरिक संबंध बनने के बाद ये सिलसिला नहीं रुका.दोनों की लव एक्सप्रेस जब पटरी पर भागी तो किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकी.अंजाम ये हुआ कि आरोपी युवक बार-बार युवती के साथ अपनी हसरतों को पूरा करता रहा.इस दौरान ना तो युवती को समाज का डर था ना किसी की चिंता.बस वो वह युवक के साथ खुश थी.तभी एक दिन युवती को पता चला कि दोनों के लव स्टोरी का फूल खिलने वाला है.लिहाजा युवती ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया.

क्या है युवती का आरोप : अब युवती को समझ में आ चुका था कि उसके साथ बड़ा खेल हो चुका है.सिर्फ जिस्मानी जरुरतों को पूरा करने के लिए आरोपी युवक उसके करीब आया था.अब जब मामला हद से आगे बढ़ चुका है तो युवती को युवक अपनाने से इनकार कर रहा है.साथ ही साथ ऐसी शर्त रख रहा है जिसे पूरा करना नामुमकिन है. पीड़ित युवती की माने तो युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध इस शर्त पर बनाए थे कि वो शादी करेगा.इसके बाद जब वो गर्भवती हुई तो शादी के लिए उसने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी. युवक के शादी से इनकार करने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई.

'' दुष्कर्म के मामले में सकरी थाने में युवती ने पुलिस को पहले युवती ने सामान्य शिकायत की थी.इसलिए सामान्य धारा के तहत कार्रवाई की गई थी. फिर बाद में युवती ने नई शिकायत दी है. जिसमें उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात कही. मामले में फिर एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अमन झा, सकरी थाना प्रभारी

पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा
झाड़ फूंक का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला मौलाना गिरफ्तार
घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, कामयाब ना होने पर मोबाइल छीनकर भागा आरोपी



धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश : इस केस में नया मोड़ उस वक्त आया जब युवती ने युवक पर दुष्कर्म के साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का आरोप लगाया.क्योंकि पहले पुलिस के पास सिर्फ मारपीट करने का ही मामला दर्ज हुआ था.लेकिन कुछ दिन बाद युवती ने एक नया केस रजिस्टर्ड कराया.जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.