ETV Bharat / state

बोदरी नगर पंचायत: जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार हुईं सड़कें, नालियां हो गई जर्जर

बोदरी नगर पंचायत के लोग बताते हैं, क्षेत्र में विकास तो काफी हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दंश भी झेलना पड़ रहा है. शहर की सड़कें, नालियां देखरेख के अभाव में जर्जर होती जा रही है.

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 12:07 AM IST

bodari nagar panchayat

बिलासपुर: जिले के बोदरी नगर को 1986 में नगर पंचायत बनाया गया. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है. जहां करीब 17 हजार 481 लोग रहते हैं. इसमें 14 हजार 500 मतदाता बताये जाते हैं. इलाके में ज्यादातर सिंधी समाज के लोग रहते हैं. जो 1948 में विस्थापन के वक्त भारत आये थे.

जिम्मेदारों की देखरेख के अभाव में सड़कें, नालियां हो गई जर्जर

15 वार्ड वाले बोदरी नगर पंचायत में जल आपूर्ति के लिए 8 तालाब है. चकराभाटा एयर स्ट्रीप भी बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र में आता है. स्थानीय बताते हैं, क्षेत्र में विकास तो काफी हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दंश भी झेलना पड़ रहा है. शहर की सड़कें, नालियां देखरेख के अभाव में जर्जर होती जा रही है.

नगर पंचायत में इस बार के चुनाव में एक सीट अनुसूचित जनजाति महिला, 1 सीट अनुसूचित जनजाति, एक सीट अनुसूचित जाति महिला, एक अनुसूचित जाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और 2 सामान्य महिला के लिए आरक्षित है.

बिलासपुर: जिले के बोदरी नगर को 1986 में नगर पंचायत बनाया गया. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है. जहां करीब 17 हजार 481 लोग रहते हैं. इसमें 14 हजार 500 मतदाता बताये जाते हैं. इलाके में ज्यादातर सिंधी समाज के लोग रहते हैं. जो 1948 में विस्थापन के वक्त भारत आये थे.

जिम्मेदारों की देखरेख के अभाव में सड़कें, नालियां हो गई जर्जर

15 वार्ड वाले बोदरी नगर पंचायत में जल आपूर्ति के लिए 8 तालाब है. चकराभाटा एयर स्ट्रीप भी बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र में आता है. स्थानीय बताते हैं, क्षेत्र में विकास तो काफी हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दंश भी झेलना पड़ रहा है. शहर की सड़कें, नालियां देखरेख के अभाव में जर्जर होती जा रही है.

नगर पंचायत में इस बार के चुनाव में एक सीट अनुसूचित जनजाति महिला, 1 सीट अनुसूचित जनजाति, एक सीट अनुसूचित जाति महिला, एक अनुसूचित जाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और 2 सामान्य महिला के लिए आरक्षित है.

Intro:बोदरी नगर पंचायत का गठन वर्ष 1986 में हुआ । बोदरी नगरपंचायत की जनसंख्या 17481 है जिसमें 14500 मतदाता हैं । बोदरी में महिला 8600 पुरुष 5981 मतदाता हैं। बोदरी में कुल वार्ड 15 है जहां फिलहाल दो एल्डरमैन हैं । बोदरी नगर पंचायत में कुल 8 तालाब हैं । वर्ष 1948 में विस्थापन के दौरान भारत आए अधिकांश सिंधी परिवारों को यहां परिवार बसा हुआ है । चकरभाटा एयर स्ट्रिप का क्षेत्र भी बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र में है। बोदरी नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष अंजू दुबे हैं । बोदरी नगर पंचायत में इस बार 1 एसटी,1 एसटी(महिला),1 एससी,1 एससी(महिला),3 ओबीसी,1ओबीसी(महिला),5 सामान्य और 2 सामान्य(महिला) के रूप में कुल 15 वार्डों का इस बार आरक्षण हुआ है ।Body:बोदरी नगर पंचायत के वार्ड और उनके आरक्षण की स्थिति....
1..सरदार पटेल.....अजजा महिला
2..रविशंकर शुक्ल..अजा मुक्त
3..डॉ अम्बेडकर.... अजा महिला
4..शहीद भगत सिंह...अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
5..महात्मा गांधी...अजजा मुक्त
6..रानी दुर्गावती.. अनारक्षित मुक्त
7..लाल बहादुर शास्त्री..अनारक्षित महिला
8..भक्त कंवर राम..अनारक्षित महिला
9..महामाया...अनारक्षित मुक्त
10..विनोवा सर्वोदय.. अनारक्षित मुक्त
11..चन्द्र शेखर आजाद..अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
12..इंदिरा गांधी...अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
13..झूलेलाल..... अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त
14..पं जवाहरलाल नेहरू...अनारक्षित मुक्त
15..राजीव गांधी....अनारक्षित मुक्तConclusion:बोदरी नगर पंचायत में भी सामान्य तौर पर पीने की पानी की समस्या,खुले नालियों की समस्या,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अभाव,अतिक्रमण और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की समस्या व्याप्त है ।
विशाल झा.....बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.