ETV Bharat / state

Bilaspur crime news बिलासपुर में नहीं रुक रहीं लूट की घटनाएं, पुलिस के लिए परेशानी का सबब - Loot in Sirgitti area

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अग्निवीर आर्मी की तैयारी के लिए सुबह दौड़ लगा रहे युवक लूट का शिकार हो गए. कार सवारों ने दोनों युवकों को शिकार Loot incidents in Bilaspur बनाया.जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरु की है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली Loot in Sirgitti area हैं. आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में लूट के कई मामले बिलासपुर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हैं.Bilaspur crime news

Robbers became a headache for the police in Bilaspur
बिलासपुर में लुटेरे पुलिस के लिए बने सिरदर्द
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:03 PM IST

बिलासपुर : Pachpedi police station area के ग्राम जोंधरा के रहने वाले रतन पटेल सुबह अपने साथियों के साथ मेन रोड पर दौड़ रहे थे. तभी पीछे तरफ से आ रहे सफेद कलर में कार सवार युवकों ने उनके पास आकर किसी नंबर पर फोन लगाने को कहा. फोन लगाने के लिए जैसे ही रतन पटेल ने अपनी जेब से फोन निकाला. वैसे ही कार सवार युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.जिसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त के फोन से 112 टीम को लूट की जानकारी दी.

आर्मी की तैयारी कर रहा युवक बना लूट का शिकार : दूसरी घटना भी पचपेड़ी थाना क्षेत्र की ही है. ग्राम बिनौरी में फिजिकल तैयारी करने के लिए दौड़ रहे गोविंद यादव के साथ भी इसी तरह की लूट की वारदात हुई. पचपेड़ी की तरफ से आ रहे अज्ञात कार सवार ने उसी तरीके से युवकों से बात करने के लिए मोबाइल में नम्बर डायल करने को कहा. जब युवक जेब से मोबाइल निकालकर अज्ञात कार सवारों के बताए हुए नम्बर पर डायल कर रहा था. इसी दौरान फिर झपट्टा मारकर मोबाइल को लूटकर कार सवार मल्हार की तरफ भाग निकले. दोनों मामलों में पचपेड़ी पुलिस से शिकायत की गई Loot incidents in Bilaspur है.

एक दिन पहले भी सिरगिट्टी में हुई थी लूटपाट : बता दें कि एक दिन पहले ही सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट (Loot in Sirgitti area) की घटना को अंजाम दिया गया था.अज्ञात चार लुटेरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जांजगीर चांपा के रहने वाले आदर्श पटेल नाम के युवक से 2200 रुपए की लूट की थी.इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी

लोरमी रोड पेट्रोल पंप में भी हुई थी वारदात: बता दें कि इससे पहले कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड पर स्थित लखोदना चंगोरी स्थित पुष्कर पेट्रोलियम पर भी लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. 3 जनवरी मंगलवार की रात अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पहुंचकर फायरिंग की थी. हालांकि वहां किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक बड़ी घटना घट सकती थी. मामले में अज्ञात बाइक सवार अब भी फरार हैं.Bilaspur crime news

बिलासपुर : Pachpedi police station area के ग्राम जोंधरा के रहने वाले रतन पटेल सुबह अपने साथियों के साथ मेन रोड पर दौड़ रहे थे. तभी पीछे तरफ से आ रहे सफेद कलर में कार सवार युवकों ने उनके पास आकर किसी नंबर पर फोन लगाने को कहा. फोन लगाने के लिए जैसे ही रतन पटेल ने अपनी जेब से फोन निकाला. वैसे ही कार सवार युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.जिसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त के फोन से 112 टीम को लूट की जानकारी दी.

आर्मी की तैयारी कर रहा युवक बना लूट का शिकार : दूसरी घटना भी पचपेड़ी थाना क्षेत्र की ही है. ग्राम बिनौरी में फिजिकल तैयारी करने के लिए दौड़ रहे गोविंद यादव के साथ भी इसी तरह की लूट की वारदात हुई. पचपेड़ी की तरफ से आ रहे अज्ञात कार सवार ने उसी तरीके से युवकों से बात करने के लिए मोबाइल में नम्बर डायल करने को कहा. जब युवक जेब से मोबाइल निकालकर अज्ञात कार सवारों के बताए हुए नम्बर पर डायल कर रहा था. इसी दौरान फिर झपट्टा मारकर मोबाइल को लूटकर कार सवार मल्हार की तरफ भाग निकले. दोनों मामलों में पचपेड़ी पुलिस से शिकायत की गई Loot incidents in Bilaspur है.

एक दिन पहले भी सिरगिट्टी में हुई थी लूटपाट : बता दें कि एक दिन पहले ही सिरगिट्टी क्षेत्र में लूट (Loot in Sirgitti area) की घटना को अंजाम दिया गया था.अज्ञात चार लुटेरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जांजगीर चांपा के रहने वाले आदर्श पटेल नाम के युवक से 2200 रुपए की लूट की थी.इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी

लोरमी रोड पेट्रोल पंप में भी हुई थी वारदात: बता दें कि इससे पहले कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड पर स्थित लखोदना चंगोरी स्थित पुष्कर पेट्रोलियम पर भी लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. 3 जनवरी मंगलवार की रात अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पहुंचकर फायरिंग की थी. हालांकि वहां किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक बड़ी घटना घट सकती थी. मामले में अज्ञात बाइक सवार अब भी फरार हैं.Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.