बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of opposition chhattisgarh Dharamlal Kaushik) ने एक बार फिर वैक्सीनेशन (vaccination) के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) पर जमकर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन में फेल हो गई है. 18 प्लस के वैक्सीनेशन की जो जिम्मेदारी सरकार की है उसमें सरकार असफल है.
वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से फेल: कौशिक
वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र के बीच सियासत गरमाई हुई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से फेल हो गई है. वैक्सीनेशन सेंटर में ताले लग गए हैं. सेंटर बंद हो गए हैं.
वैक्सीनेशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष का निशाना
धरमलाल कौशिक ने कहा कि, एक तरफ जहां 45 साल के ऊपर वालों के लिए प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. वहीं राज्य सरकार 18 प्लस के वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर पा रही है. इस कमी को छुपाने के लिए कांग्रेस बार-बार केंद्र के ऊपर आरोप मढ़ना चाहती है, जबकि वैक्सीन के लिए जो पैसा कंपनियों को देना है सरकार पर्याप्त मात्रा में नहीं दे पा रही है.
'वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ की स्थिति दूसरे राज्यों में सबसे बदतर'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति वैक्सीनेशन के मामले में सबसे बदतर है. कौशिक ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में केवल छत्तीसगढ़ सरकार ने वेक्सीनेशन के लिए लोगों को गरीबी और अमीरी में बांटने का काम किया है.