ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना टीकाकरण को लेकर भूपेश सरकार पर साधा निशाना - भूपेश सरकार टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि भूपेश सरकार टीकाकरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

leader-of-opposition-dharamlal-kaushik-targeted-bhupesh-government
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:58 PM IST

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर जो व्यवस्था है इसे देखकर लगता नहीं कि सरकार प्रदेश के लोगों को टीका लगाना चाहती है. सरकार के खराब निर्णय के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह प्रभावित हुआ है.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

आम लोग टीका के लिए भटक रहे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम लोगों को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर ऑनलाइन टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है तो दूसरी ओर टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. जिसे लेकर भ्रम की स्थिति है. पंजीयन कराने के बाद भी सेंटर पहुंचने के बाद पता चलता है कि टोकन धारी लोग पहले टीका लगवा कर जा चुके हैं. अब उनका टीका खत्म हो चुका है. पूरे प्रदेश में ऐसे ही बदहाली की स्थिति बनी हुई है. जिसे दूर करने सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है.

वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा शपथ पत्र

'सियासी लाभ के लिए काम कर रही सरकार'

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनका राशन कार्ड भी नहीं बना है, ऐसे लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से प्राथमिकता दी जानी चाहिए. लेकिन प्रदेश सरकार कोई चिंता नहीं दिख रही है. सरकार केवल अपने सियासी लाभ के लिए काम कर रही है.

हाईकोर्ट से भी फटकार

18 प्लस वैक्सीनेशन में तीन कैटेगरी में टीकाकरण को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने वैक्सीन डोज की बर्बादी को लेकर नाराजगी जताई है. मामले में कोर्ट ने दो दिन के भीतर सरकार को शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी.

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर जो व्यवस्था है इसे देखकर लगता नहीं कि सरकार प्रदेश के लोगों को टीका लगाना चाहती है. सरकार के खराब निर्णय के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह प्रभावित हुआ है.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

आम लोग टीका के लिए भटक रहे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम लोगों को टीका लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर ऑनलाइन टीकाकरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है तो दूसरी ओर टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. जिसे लेकर भ्रम की स्थिति है. पंजीयन कराने के बाद भी सेंटर पहुंचने के बाद पता चलता है कि टोकन धारी लोग पहले टीका लगवा कर जा चुके हैं. अब उनका टीका खत्म हो चुका है. पूरे प्रदेश में ऐसे ही बदहाली की स्थिति बनी हुई है. जिसे दूर करने सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है.

वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा शपथ पत्र

'सियासी लाभ के लिए काम कर रही सरकार'

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनका राशन कार्ड भी नहीं बना है, ऐसे लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से प्राथमिकता दी जानी चाहिए. लेकिन प्रदेश सरकार कोई चिंता नहीं दिख रही है. सरकार केवल अपने सियासी लाभ के लिए काम कर रही है.

हाईकोर्ट से भी फटकार

18 प्लस वैक्सीनेशन में तीन कैटेगरी में टीकाकरण को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने वैक्सीन डोज की बर्बादी को लेकर नाराजगी जताई है. मामले में कोर्ट ने दो दिन के भीतर सरकार को शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.