ETV Bharat / state

नंदकुमार बघेल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर क्यों हैं चुप: धरमलाल कौशिक - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पिता की तरफ से ब्राह्मणों के खिलाफ जो बयान दिया गया है. उस पर मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान क्यों नहीं दिया.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:26 PM IST

बिलासपुर: डी पुरंदेश्वरी के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. जिसका लगातार बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक(Dharamlal Kaushik) ने बघेल सरकार और उनके मंत्रिमंडल को सीएम के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel statement) के बयान पर घेरा.

धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा कि बीजेपी चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस बौखलाई हुई है. लगातार वह बीजेपी का विरोध कर रही है. शनिवार को बघेल के मंत्रियों ने बीजेपी पर हमला बोला. लेकिन नंदकुमार बघेल के बयान पर न तो रविंद्र चौबे बोल रहे हैं और न ही मोहम्मद अकबर.

जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को टारगेट कर जो बात कही है वो वास्तव में अपनी विफलता छुपाने , किसानों से किये वादे पूरे नहीं कर सकी है इसको लेकर कही है.

चुप क्यों बैठे हैं रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ?

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा है कि क्या नुंदकुमार बघेल का बयान समाज को तोड़ने वाला नहीं है. इस पर मंत्री क्यों चुप बैठे हैं. किसी समाज को लेकर जो नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. वह क्या ठीक है. किस बात को लेकर वो चुप हैं क्या डर है जो अब तक उनके मुंह बंद है.

उन्होंने दिग्विजय सिंह और सज्जन कुमार के पुराने बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ क्या कहा था सब जानते हैं. जबकि सज्जन कुमार ने कहा था कि पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. उसके बाद सिख दंगे हुए थे. धरमलाल कौशिक ने इसके लिए कांग्रेस के कल्चर को जिम्मेदार ठहराया है.

बिलासपुर: डी पुरंदेश्वरी के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. जिसका लगातार बीजेपी विरोध कर रही है. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक(Dharamlal Kaushik) ने बघेल सरकार और उनके मंत्रिमंडल को सीएम के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel statement) के बयान पर घेरा.

धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा कि बीजेपी चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस बौखलाई हुई है. लगातार वह बीजेपी का विरोध कर रही है. शनिवार को बघेल के मंत्रियों ने बीजेपी पर हमला बोला. लेकिन नंदकुमार बघेल के बयान पर न तो रविंद्र चौबे बोल रहे हैं और न ही मोहम्मद अकबर.

जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को टारगेट कर जो बात कही है वो वास्तव में अपनी विफलता छुपाने , किसानों से किये वादे पूरे नहीं कर सकी है इसको लेकर कही है.

चुप क्यों बैठे हैं रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ?

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा है कि क्या नुंदकुमार बघेल का बयान समाज को तोड़ने वाला नहीं है. इस पर मंत्री क्यों चुप बैठे हैं. किसी समाज को लेकर जो नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. वह क्या ठीक है. किस बात को लेकर वो चुप हैं क्या डर है जो अब तक उनके मुंह बंद है.

उन्होंने दिग्विजय सिंह और सज्जन कुमार के पुराने बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन के खिलाफ क्या कहा था सब जानते हैं. जबकि सज्जन कुमार ने कहा था कि पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. उसके बाद सिख दंगे हुए थे. धरमलाल कौशिक ने इसके लिए कांग्रेस के कल्चर को जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.