ETV Bharat / state

सरकार के ढाई साल होने पर भाजपा घेराबंदी की तैयारी में - bilaspur news

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को जनता के बीच लाएगी. इसके लिए रणनीति बनाई गई है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik accused the Chhattisgarh government
छत्तीसगढ़ सरकार पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आरोप
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:37 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा अब सरकार के घेराबंदी की तैयारी में है. इसे लेकर जिला, ब्लाक व मंडल स्तर पर सरकार के वादाखिलाफी को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी है. पार्टी ने इसे लेकर रणनीति बनाते हुए सभी मोर्चा संगठनों को जिम्मेदारी सौंप दी है. सरकार के घोषणा पत्र के बिंदुओं के आधार पर विषय से संबंधित मोर्चा संगठनों को सरकार के वादाखिलाफी को उजागर करने का जिम्मा सौंपा है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

'सरकार के वादे सिर्फ दावे निकले'

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार के ढाई वर्ष 17 जून को हो रहे हैं. सरकार में आने से पहले उन्होंने जो बड़े-बड़े वादे किए थे उन वादों को पूरा करने में सरकार असफल रही है. इसी को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी और सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी. आगे कौशिक ने कहा कि, सरकार अपने वादों पर फिसड्डी साबित हुई है, शराबबंदी बेरोजगारी भत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार की भाषा बदल चुकी है. इनके खाने के और दिखाने के दांत अलग दिखने लगे हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर 11 जून को आंदोलन करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस

11 जून को ब्लॉकस्तरीय बैठक

बीजेपी की एक बैठक बुधवार को बीजेपी कार्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की हकीकत को जनता के बीच पहुंचाने के लिए राणनीति बनाई गई. 11 जून को भी ब्लॉकस्तरीय बैठक बुलाई गई है. कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जोर-शोर से शराब बंदी की घोषणा की लेकिन इसे अमल में नहीं ला पाई.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा अब सरकार के घेराबंदी की तैयारी में है. इसे लेकर जिला, ब्लाक व मंडल स्तर पर सरकार के वादाखिलाफी को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी है. पार्टी ने इसे लेकर रणनीति बनाते हुए सभी मोर्चा संगठनों को जिम्मेदारी सौंप दी है. सरकार के घोषणा पत्र के बिंदुओं के आधार पर विषय से संबंधित मोर्चा संगठनों को सरकार के वादाखिलाफी को उजागर करने का जिम्मा सौंपा है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

'सरकार के वादे सिर्फ दावे निकले'

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार के ढाई वर्ष 17 जून को हो रहे हैं. सरकार में आने से पहले उन्होंने जो बड़े-बड़े वादे किए थे उन वादों को पूरा करने में सरकार असफल रही है. इसी को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी और सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी. आगे कौशिक ने कहा कि, सरकार अपने वादों पर फिसड्डी साबित हुई है, शराबबंदी बेरोजगारी भत्ता जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार की भाषा बदल चुकी है. इनके खाने के और दिखाने के दांत अलग दिखने लगे हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर 11 जून को आंदोलन करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस

11 जून को ब्लॉकस्तरीय बैठक

बीजेपी की एक बैठक बुधवार को बीजेपी कार्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की हकीकत को जनता के बीच पहुंचाने के लिए राणनीति बनाई गई. 11 जून को भी ब्लॉकस्तरीय बैठक बुलाई गई है. कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जोर-शोर से शराब बंदी की घोषणा की लेकिन इसे अमल में नहीं ला पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.