ETV Bharat / state

बिलासपुर: 12 घंटे की मेहनत से 12वीं के टॉप टेन में आया लवेश - सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर जिले के लवेश गोयल ने 12वीं में पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल की है. अपनी इस सफलता के लिए लवेश मेहनत के साथ परिवार और अपने गुरुजनों के साथ के लिए धन्यवाद दे रहे हैं.

lavesh came in the top ten of 12th
12वीं के टॉप टेन में आया लवेश
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 1:40 PM IST

बिलासपुर: जिले के लवेश गोयल ने 12वीं में पूरे प्रदेश में 8वां रैंक लाकर शहर का मान बढ़ाया है. लवेश ने 95.40 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में आठवां रैंक हासिल किया है.

12वीं में मिला 8वां रैंक

12वीं के टॉप टेन में आया लवेश

ETV भारत से बातचीत में लवेश ने बताया कि कड़ी मेहनत की बदौलत ही उसे 12वीं में ये मुकाम हासिल हो सका. लगातार 12 घंटे की मेहनत के कारण उन्हें ये सफलता मिल सकी. इस कामयाबी को लेकर लवेश अपने परिवार के सदस्यों और गुरुजनों को श्रेय दे रहे है. लवेश का सपना IIT में दाखिला लेना है. अपने जूनियर को भी लवेश गोयल कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

full support from family and teachers
परिवार और टीचर्स से मिला पूरा सहयोग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित हुआ रिजल्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत है.www.cgbse.nic.in पर छात्र रिजल्ट देख सकते है.

lavesh came in the top ten of 12th
12वीं के टॉप टेन में आया लवेश

12वीं के 3 टॉपर

12वीं में प्रथम स्थान मुंगेली के टिकेश वैष्णव को मिला. टिकेश को 97.80% अंक मिले. वहीं 97% के साथ दूसरा स्थान रायपुर की श्रेया अग्रवाल को मिला. तीसरा स्थान उसलापुर की तन्नु यादव को मिला है. तन्नु ने 96.60 % अंक लाकर थर्ड टॉपर में जगह बनाई है. इस साल 12वीं के 2 लाख 72 हजार स्टूडेंटस ने परीक्षा दी.

सीएम भूपेश बघेल ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट कर अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आए, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें.

बिलासपुर: जिले के लवेश गोयल ने 12वीं में पूरे प्रदेश में 8वां रैंक लाकर शहर का मान बढ़ाया है. लवेश ने 95.40 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में आठवां रैंक हासिल किया है.

12वीं में मिला 8वां रैंक

12वीं के टॉप टेन में आया लवेश

ETV भारत से बातचीत में लवेश ने बताया कि कड़ी मेहनत की बदौलत ही उसे 12वीं में ये मुकाम हासिल हो सका. लगातार 12 घंटे की मेहनत के कारण उन्हें ये सफलता मिल सकी. इस कामयाबी को लेकर लवेश अपने परिवार के सदस्यों और गुरुजनों को श्रेय दे रहे है. लवेश का सपना IIT में दाखिला लेना है. अपने जूनियर को भी लवेश गोयल कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

full support from family and teachers
परिवार और टीचर्स से मिला पूरा सहयोग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित हुआ रिजल्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत है.www.cgbse.nic.in पर छात्र रिजल्ट देख सकते है.

lavesh came in the top ten of 12th
12वीं के टॉप टेन में आया लवेश

12वीं के 3 टॉपर

12वीं में प्रथम स्थान मुंगेली के टिकेश वैष्णव को मिला. टिकेश को 97.80% अंक मिले. वहीं 97% के साथ दूसरा स्थान रायपुर की श्रेया अग्रवाल को मिला. तीसरा स्थान उसलापुर की तन्नु यादव को मिला है. तन्नु ने 96.60 % अंक लाकर थर्ड टॉपर में जगह बनाई है. इस साल 12वीं के 2 लाख 72 हजार स्टूडेंटस ने परीक्षा दी.

सीएम भूपेश बघेल ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट कर अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आए, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें.

Last Updated : Jun 23, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.